टोरंटो पुलिस ने ड्रगस और गन्स की संयुक्त जांच अभियान की घोषणा
टोरंटो। कॉलेज स्ट्रीट पर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रैस कॉन्फे्रन्स में पुलिस अधिकारियों द्वारा इस संयुक्त जांच अभियान की घोषणा की गई, पुलिस के अनुसार इस जांच में एशियन ऑर्गनाइज्ड क्राइम टास्क फोर्स और ड्रग स्कावड मिलकर कार्य करेंगे। इस संयुक्त अभियान का नाम ‘प्रोजेक्ट स्विच’ रखा गया, जिसका परिणाम इस्पेक्टर स्टीव वाटस को सौंपा जाएगा, और वे ही इसकी अधिकता का पूर्ण ब्यौरा देंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति की संपत्ति को सेजड नहीं करेंगी और इसके लिए अग्रिम कोई भी सूचना नहीं जारी की जाएगी।
Comments are closed.