कैलगरी में 3 लोगों की हुई मौत, संदिग्ध को किया गया गिरफ्तार

कैलगरी। एक अपराधिक गतिविधि के अंतर्गत कालग्रे में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली, जिसमें से दो लोगों की मृत्यु घर के अंदर हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो महिलाओं और एक पुरुष की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं। मामला घरेलु हिंसा का लग रहा हैं, गत मंगलवार को पुलिस को पड़ोसियों द्वारा घर में हो रहे झगड़े की आवाज आई जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस को बुलवा लिया, जानकारों के अनुसार मृतक व आरोपी एक दूसरे को भली भांति जानते थे, जिसके कारण यह घटना के समय पर घर के अंदर से कोई लड़ाई – झगड़े की आवाज नहीं आई। घर के अंदर से वह हथियार पाया गया जिससे यह हत्या की गई, उसे जांच के लिए भेज दिया गया हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी पीटर डचनीज ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, पूर्ण जांच के पश्चात ही इसका फैसला किया जा सकता हैं, सिटी के बाहरी ईलाके में हुई इस घटना में मृतक महिलाओं की बॉडी को जांच के लिए भेज दिया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.