ब्रैम्पटन के मेयर का चुनाव लड़ेगी लिंडा जैफरी

आगामी 22 अक्टूबर को होंगे यह चुनाव, जिसमें मेयर पद के लिए जैफरी ने करवाया अपना पंजीकरण, सिटी हॉल में उनके पिछले चार वर्षों के कार्यों का अब होगा लेखा-जोखा।
मिसिसॉगा। लगभग तीन माह पश्चात ब्रैम्पटनवासियों द्वारा अपने नए मेयर का चयन कर लिया जाएगा, और मेयर लिंडा जैफरी को यदि चुना जाता हैं तो उनकी दूसरी पारी की सफल शुरुआत हो सकेगी। आगामी 22 अक्टूबर को चुनाव सुनिश्चित कर दिए गए हैं। जैफरी ने अपना राजनैतिक कैरियर ब्रैम्पटन सिटी पार्षद के रुप में 1991 से किया, जिसे उन्होंने 2003 तक कार्यशील रखा, उसके पश्चात वह ब्रैम्पटन सेंटर और ब्रैम्पटन स्प्रिंगडाले में 2003 से 2014 तक प्रतिनिधि के पद पर आसीन रही। वर्ष 2014 में इन्हें नगरपालिका से 49 प्रतिशत अंक मिले जिसके पश्चात इन्हें मेयर पद के लिए चुना गया। अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए जैफरी ने कहा कि उन्होंने अपने सभी कार्य पूरी ईमानदारी के साथ किये, उनका कुल वेतन भी 50,000 डॉलर था जोकि अन्य मेयरों की तुलना में सबसे कम रहा, सिटी में व्यवसाय की बढ़ोत्तरी का श्रेय उन्हें ही दिया जाता हैं। अक्टूबर 2016 में सिटी ने 25 वरिष्ठ स्टाफ को निष्कासित कर दिया गया, फिर भी उन्होंने सुचारु रुप से प्रशासन की व्यवस्था को संभाला और अपने गुणी होने का परिचय दिया। मैंने हमेशा अपना कार्य इस प्रकार किया हैं कि सिटी हॉल में इसके जवाब के लिए हमेशा तैयार रहूं, मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि लोग मुझे पुन: एक बार फिर से मौका देंगे। पिछले चार वर्षों में सार्वजनिक बस परिवहन में 50 प्रतिशत तक यात्रियों की बढ़ोत्तरी हुई हैं, जोकि सुव्यवस्थित परिवहन प्रणाली का नतीजा हैं और यदि लोग इस बार फिर से मुझे मौका देते हैं तो मैं उन्हें निराश नहीं करुंगी।
You might also like

Comments are closed.