कैनेडा में रहने के उत्तम स्थानों में मिसिसॉगा से आगे निकला ब्रैम्पटन

ब्रैम्पटन। मिसिसॉगा वासी अब अपने क्षेत्र को देश का सर्वोत्तम लीविंग प्लेस नहीं कह सकेंगे, जिसे मनी सेन्स की नई रिपोर्ट ने साबित कर दिया हैं, उनके अनुसार सिटी ऑफ ब्रैम्पटन के 11 चुनिंदा स्थानों से उसकी रैंकिंग कैनेडा में रहने वाले स्थानों में टॉप पर हो गई हैं। कुल अंकों में रैकिंग के लिए मैटरीक्स की व्यवस्था की गई, जिसे मनी सेन्स मैगजीन द्वारा कैनेडा के 415 शहरों में से ब्रैम्पटन को 61वें स्थान पर रखा जबकि मिसिसॉगा को 72वां स्थान मिला, इस रिपोर्ट को 31 जुलाई को विमोचित किया गया। मनी सेन्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि हमने प्रत्येक सिटी की गणना 10 श्रेणियों के आधार पर की जिसे देखते हुए उन्हें रैंक दिया गया। ये श्रेणियां थी :- धन और अर्थव्यवस्था, अफॉर्डेबीलटी, जनसंख्या घनत्व, कराधान, सामाजिक व्यवस्था, अपराध, मौसम, स्वास्थ्य कल्याण की व्यवस्था, कला व संस्कृति। हमने सभी श्रेणियों के लिए कुल मिलाकर 100 प्वाइंटस का स्कोर रखा गया। मनी सेन्स ने आगे कहा कि मिसिसॉगा को जनसंख्या के अनुसार छठें स्थान पर रखा गया जबकि ब्रैम्पटन को नौंवा स्थान मिला। गौरतलब हैं कि दोनों शहरों की कई श्रेणियों में समानता देखी गई जबकि कुछ श्रेणियों की तुलना से ही यह पता लगाया जा सका कि कौन सी सिटी किससे श्रेष्ठ हैं। दोनों सिटीज में बेरोजगारी दर 5.7 प्रतिशत पाई गई, जबकि मिसिसॉगा की घरेलु आय ब्रैम्पटन की घरेलु आय 101,848 डॉलर से 107,385 डॉलर होकर आगे हैं। मिसिसॉगा की अनुमानित संपत्ति कर भी ब्रैम्पटन की तुलना में अधिक हैं। वहीं ब्रैम्पटन की तुलना में मिसिसॉगा में एक दो बैडरुम  के घर का किराया अधिक हैं। मौसम की बात करें तो दोनों प्रमुख शहरों में बहुत विभिन्नता हैं ब्रैम्पटन में जहां 146 मिलीमीटर प्रतिवर्ष वर्षा दर्ज की गई तो मिसिसॉगा में केवल 126 मिलीमीटर प्रतिवर्ष वर्षा का अनुमान लगाया गया। ब्रैम्पटन की तुलना में मिसिसॉगा में डॉक्टरों की संख्या अधिक हैं, और अपराध की ओर देखें तो दोनों शहर समान श्रेणी में गिने गए। जबकि मिसिसॉगा में ब्रैम्पटन की तुलना में अधिक कला प्रेमी हैं।
You might also like

Comments are closed.