पिछले वर्ष टीटीसी वाहनों से हुई 4000 दुर्घटनाएं
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार एक बड़े खुलासे के अंतर्गत टीटीसी वाहनों द्वारा 4000 दुर्घटनाओं की पुष्टि की गई हैं, इसके अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण चालकों द्वारा अनियंत्रित होकर वाहन चलाना बताया गया हैं। 2017 में इन दुर्घटनाओं के कारण टीटीसी की सेवा पर सवालिया निशान उठ गए थे, परंतु इस वर्ष इसमें अधिक सतर्कता के कारण अभी तक की घटनाओं में कमी आई हैं। इन आंकड़ों में सभी प्रकार की छोटी व बड़ी दुर्घटनाएं शामिल हैं, और इसके अलावा वे घटनाएं भी शामिल हैं जिससे वाहनों का नुकसान भी हुआ हो। इसमें कई स्ट्रीटकारस या बसे गैराज में रखे हुए भी उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नष्ट हो गई, जिसे भी दुर्घटना की श्रेणी में शामिल किया गया हैं। इसी अव्यवस्था पर नियंत्रण के लिए टीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियंत्रण की कार्य प्रणाली को अपनाया गया हैं।
Comments are closed.