पार्षदों की कटौती पर प्रस्तावित चर्चा में मचा बवाल
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा विवादित बिल पेश करते ही पार्षदों ने इस बिल का भारी विरोध किया, इस बिल के लिए आयोजित चर्चा में पार्षदों के एक समूह ने भारी उत्पात मचाया, इस बैठक के दौरान शोर-शराबा करके उन्होंने चर्चा को पूरा होने नहीं दिया। चुनावों से लगभग दो माह पूर्व इस प्रकार वार्डों में कटौती के प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने भारी विरोध जताते हुए कहा कि यह बिल हमारे बीच फूट डालने का कार्य करेगी। प्रीमियर फोर्ड और उनके दल ने एनडीपी नेता गिलस बिशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्षदों को सरकार के प्रति भड़का रहे हैं और जिससे इस बिल पर चर्चा नहीं हो पा रही और इसके पारित होने में समय लग रहा हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के आरोपों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता परंतु टोरीज ने अभी तक किसी भी प्रश्न का कोई उचित जवाब नहीं दिया हैं, जिसके बावजूद भी इस बिल पर उचित कार्यवाही होने में विलंभ लग रहा हैं। लिबरल पार्टी के आंतरिक नेता जॉन फ्रैशर ने बताया कि फोर्ड इस प्रकार के बदलावों से सिटी के कार्यों पर भी अपनी व्यवस्था करना चाहते हैं, जिसके कारण उन्होंने यह सोची समझी रणनीति बनाई हैं, इसके लिए गरीब लोगों की मदद की अपेक्षा स्वयं की पार्टी का अधिक ध्यान देना हैं। समीक्षकों का मानना हैं कि सभी पहलुओं पर पूर्ण रुप से गौर किए जाने के पश्चात ही यह बिल पारित किया जाना चाहिए, वैसे प्रीमियर डाग फोर्ड ने बताया कि इस कटौती के पश्चात वेतन में बचत से प्रांत को लगभग 25 मिलीयन डॉलर की बचत होगी, जिसका लाभ अन्य निर्माण योजनाओं को होगा और प्रांत के विकास में एक और सफलता की कहानी लिखी जा सकेगी।
Comments are closed.