प्रस्तावित चुनाव बदलावों में टोरी का निर्णय ‘लास्ट स्ट्रॉ’ साबित होगा : कीसमात
टोरंटो। पूर्व प्रमुख योजनाकार ने बताया कि टोरंटो मेयर उम्मीदवार की दौड़ में शामिल होने से पूर्व जॉन टोरी के जवाब पर सभी की निगाहें टिकी हैं जो प्रस्तावित चुनाव बदलावों को लेकर अपना उत्तर देंगे, उनके अनुसार विधानसभा में पेश किए नगरपालिका वार्डों की कटौती पर पूर्ण विचार के पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा, उन्होंने यह बात स्पष्ट कहीं कि इस निर्णय के पश्चात प्रशासन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी, एक बार मौजूदा स्थिति को समझना पड़ेगा उसके पश्चात स्थिति पूर्ण रुप से नियंत्रित हो जाएगी। टोरी ने यह भी माना कि इससे किसी भी नेतृत्व में कोई संकट नहीं उत्पन्न होगा।
गत शुक्रवार को प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा विधानसभा में पेश किए पार्षदों की कटौती के बिल से पूरे प्रांत की नगरपालिका व्यवस्था में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, पार्षदों ने इस बिल का कड़े शब्दों में विरोध किया, उनके अनुसार फोर्ड इस बिल को पारित करवाकर पूरी नगरपालिका व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहते हैं, जिससे वह स्वयं के नगरपालिका का सृजन कर सके और अपनी सत्ता को और अधिक मजबूती प्रदान कर सके, परंतु मौजूदा पार्षद ऐसा नहीं होने देंगे। गौरतलब हैं कि टोरंटो के मुख्य योजनाकार कीसमात गत वर्ष 2012 से 2017 तक कार्यकाल कर चुकी हैं, और वर्तमान समय में वह एक गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ी हुई हैं। इस बार वह टोरंटो के मेयर पद की उम्मीदवारी पेश कर रही हैं और उन्होंने माना कि जॉन टोरी द्वारा अपनी उम्मीदवारी की घोषणा अभी नहीं किए जाने से सभी की अटकलें अभी भी विचारणीय हैं। कीसमात ने 2.4 किलोमीटर के हाईवे के विस्तार के स्थान पर लेक शोर बोलवर्ड को चैड़ा करने पर अपना समर्थन दिया।
टोरी के प्रचार में भी बहुत सी बातें अटपटी :
कीसमात ने बताया कि टोरंटो को अब नेतृत्व में बदलाव की आशा हैं, यह बदलाव केवल मंडल को ध्यान में रखकर नहीं किया जाएगा बल्कि उम्मीदवार को देखकर किया जाएगा। नेतृत्व केवल स्लॉगनबाजी से नहीं होती और न ही ट्विटर पेज पर शब्दों के खेल से होता हैं इसके लिए कठोर निर्णय लेने होते हैं और जनता के लिए कुछ सार्थक कार्य करने से होता हैं। टोरी के प्रचार में अभी भी कुछ ऐसी बातें अटपटी लग रही हैं, जिससे जनता को यह नहीं समझ आ रहा कि वह उनके साथ हैं या किसी अन्य राजनैतिक पार्टी के साथ।
Comments are closed.