ओंटेरियो टोरीज ने कल्याणकारी योजनाओं में बदलाव की घोषणा की

अधिकारियों ने बताया कि सरकार जल्द साधारण आय पायलट योजनाओं को बंद करेगी
टोरंटो। ओंटेरियो की नवनिर्वाचित प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार सामाजिक सहायतार्थ मुख्य योजनाओं का संचालन अपने चुनावी वादे के अनुसार करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार दरों को समर्थन करने वाली कई योजनाओं में कटौती की जाएगी और इसके अंतर्गत निम्न-आय लोगों को समर्थन करने वाली कुछ पायलट योजनाओं को बंद करेंगी, इसके स्थान पर सरकार निम्न-आय वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अपने 100 दिवसीय अपनी योजना को पूर्ण रुप से कार्यन्वित करना और इससे ”उन सभी पैच वर्कों को हटाते हुए” उनके स्थान पर स्थाई कार्यों का प्रारंभ करना जिससे पिछली लिबरल सरकार की कमियों को पूरा किया जा सके।उन्होंने आगे कहा कि पिछली लिबरल सरकार ने धन तो खर्च किया परंतु उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कोई भी स्थाई कार्य नहीं किया, बल्कि लीपा पोती की, जिससे निम्न आय वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार का स्थाई लाभ नहीं मिल सका और उनकी स्थिति जैसे पहले थी वैसी ही बनी रही। प्रांत में सबसे पहले सरकार ओंटेरियो डिसएबीलटी सर्पोट प्रोग्राम और ओंटेरियो वर्क्स दरों में 1.5 प्रतिशत के  स्थान पर तीन प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की, मक्लीयॉड ने अपने संदेश में आगे कहा कि यह निर्णय लोगों को बहुत अधिक लाभ देगा। हमारी सभी घोषणाएं जरुरतमंद लोगों को उचित न्याय दिलवाने के लिए सक्षम रहती हैं, इसी के अंतर्गत कार्य को प्रतिरुप दिया जाता हैं। लेकिन हम पहले ही स्पष्ट कर दें कि यह घोषणाएं तभी कार्यन्वित होगी जब सभी को उचित रोजगार दिया जाएं, प्रत्येक वर्ग के लिए रोजगार ही एक ऐसा स्थाई कार्य होता हैं जब उन्हें पूर्ण रुप से आय प्राप्त हो सकती हैं, किसी भी प्रकार के अनुदान से केवल कुछ समय के लिए राहत मिलती हैं, परंतु स्थाई बंदोबस्त नहीं हो सकता, इसके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना ही हमारी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होती हैं। लीजा ने आगे कहा कि ओंटेरियो की आधारभूत आय पायलट योजना के बंद करने से 4000 निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी, जिसमें हैमीलटन, ब्रांटफॉर्ड, थंडर बे और लिंडसे के लोग शामिल होंगे, इस योजना से एक व्यक्ति को प्रतिवर्ष 16,989 डॉलर की प्राप्ति होगी जबकि एक कपल को प्रतिवर्ष 24,027 डॉलर का अर्जन होगा जोकि किसी भी अन्य आय से 50 प्रतिशत तक की कम हो।
You might also like

Comments are closed.