ब्रैम्पटन के चिंगुआकोसी पार्क में फेस्टीवल ऑफ इंडिया का हुआ भव्य आयोजन

ब्रैम्पटन। गत शनिवार, 28 जुलाई को ब्रैम्पटन के चिंगुआकोसी पार्क में भव्य फेस्टीवल ऑफ इंडिया का आयोजन किया गया, यह समारोह भारत के बहुसांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा हुआ था, जिसमें बच्चे, युवा और बड़े सभी आयु वर्ग के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया, यह परिवारिक आयोजन पूर्ण रुप से मुफ्त था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और भारतीय कला व संस्कृति का भरपूर मजा लिया, इसके अलावा आएं हुए आंगतुकों के लिए फ्री शाकाहारी नाश्ते का भी प्रबंध रखा गया था। इस रंगारंग कार्यक्रम में भारतीय संगीत, गीत व बच्चों के अनेक कार्यक्रम शामिल किए गए, इन सबके अलावा एक पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया और एक प्रश्नोत्तरी बूथ भी स्थापित किया गया। इस उत्सव की खास प्रस्तुतियों में रथ यात्रा परेड़ का आयोजन सबसे आकर्षक रहा, गौरतलब हैं कि यह भारतीय रथ यात्रा पूरे विश्व में प्रख्यात हैं और जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा में पूरे विश्व से लोग भारत में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। इस रथ यात्रा परेड़ का आयोजन किसी धर्म समुदाय से नहीं जोड़कर पूरे समाज कल्याण से जोड़ा गया, जिसमें सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रण दिया गया, जिससे इसका लाभ पूर्ण रुप से पूरे समाज पर पड़े और उनका कल्याण हो।
You might also like

Comments are closed.