जनता केवल सांत्वना के आधार पर मत नहीं देगी : जैफरी
पैट्रीक ब्राउन द्वारा मेयर चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के पश्चात जैफरी ने कहे अपने विचार
टोरंटो। ब्रैम्पटन पदस्थ लिंडा जैफरी ने आगामी निगम चुनावों को लेकर अपने विचार लोगों के मध्य रखे, उन्होंने माना कि अब लोगों की सोच बदल रही हैं, उन्हें सांत्वना के आधार पर नहीं बहलाया जा सकता, यह विचार उन्होंने राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत पर विचार करते हुए पैट्रीक ब्राउन पर कहीं, उन्होंने स्पष्ट कहा कि ब्राउन ने ब्रैम्पटन के मेयर चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी हैं, परंतु उन्हें ब्रैम्पटन के बारे में अधिक कुछ जानकारी नहीं और न ही यहां के लोगों की समस्याओं के बारे में बहुत अधिक ज्ञान, यहां के स्थानीय नेता ही लोगों और उनकी समस्याओं के बारे में अधिक जान सकते हैं। गौरतलब हैं कि लगभग सात माह पूर्व पैट्रीक ब्राउन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उन्होंने प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ दिया और जांच प्रक्रिया में पूर्ण रुप से सहयोग का वादा किया, जिसके पश्चात वह पुन: राजनीति में कदम रखने के लिए आगे आएं और ब्रैम्पटन चुनाव में उन्होंने मेयर के लिए अपना पंजीकरण करवाया, उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता उनके कार्यों को समझेगी और उन्हें एक बार फिर से राजनीति में प्रवेश करवाकर उन्हें सेवा का अवसर देगी। ज्ञात हो कि इस माह के प्रारंभ में उन्हें पील प्रांत के अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना था, परंतु फोर्ड के बदलावों के कारण उन्होंने इस पद से अपना नाम वापस लिया और निगम चुनावों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। लिंडा जैफरी की बात के जवाब में ब्राउन ने कहा कि उनके मूूल रिश्ते ब्रैम्पटन से जुड़े हुए हैं उनके पिता का संबंध ब्रैम्पटन से था और वह पिछले 40 वर्षों से इसी शहर में रह रहे थे, जब यह कैसे कहा जा सकता हैं कि ब्रैम्पटन शहर उनके लिए नया हैं और यहां के लोगों के बारे में वह अधिक नहीं जानते। जैफरी ने ब्राउन के इस प्रशन पर भी सवाल उठाएं कि ब्राउन ने उनके चुनाव लड़ने पर संदिग्धता जताई, जिसके लिए जैफरी ने कहा कि मैं मैदान में अवश्य उतरी हूं और इस चुनाव मेें जीत के लिए वह डोर टू डोर प्रचार करेंगी और उन्हें इस बात का पूरा विश्वास हैं कि जनता उनका साथ अवश्य देगी।
Comments are closed.