पार्षदों की कटौती वाली फोर्ड की रुकी योजना के समर्थन में उतरे टोरी

टोरी ने कहा कि इस योजना को पारित करने के लिए सभी प्रकार के कानूनी विकल्पों का समर्थन करेंगे
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने उस बात पर समर्थन जताते हुए कहा कि वह प्रीमियर डाग फोर्ड की योजना को पारित करने के लिए सभी कानून विकल्पों के साथ हैं, यद्यपि आगामी नगरपालिका चुनावों के मध्य में इस प्रकार की बातों का प्रभाव चुनावों के परिणामों पर हो सकता हैं। फोर्ड ने विधानसभा में पार्षदों की संख्या में कटौती को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया हैं, जिसके अनुसार आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले चुनावों से पहले टोरंटो में 47 सीटों को घटाकर 25 करने पर विचार करने के लिए कहा गया हैं। टोरी ने पत्रकारों को बताया कि इस प्रस्ताव के लिए वह सभी प्रकार के कानूनी विकल्पों के समर्थन में हैं, और यदि सभी प्रकार के परामर्शों के पश्चात यह प्रस्ताव उचित लगता हैं तो इसे लागू कर देना चाहिए और पार्षदों की संख्या में कटौती करनी चाहिए, जिसका सीधा प्रभाव करदाताओं पर होता हैं और यदि यह संख्या कम होगी तो इससे इन करदाताओं का बोझ बहुत हद तक कम हो सकेगा। सिटी ऑफ टोरंटो के सामने रखे इस प्रस्ताव पर पूर्ण चर्चा के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन टोरी ने कहा कि इससे पूर्व इसका पूर्ण रुप से कानूनी परीक्षण होगा, टोरी ने आगे बताया कि उन्हें नहीं लगता कि सिटी ऑफ टोरंटो अधिनियम के बदलावों से किसी भी प्रकार से सिटी का कार्य रुकेगा ऐसा नहीं लगता। मेयर ने यह भी बताया कि इसके लिए कोई भी नेता किसी प्रकार का भी प्रशन उठा सकता हैं। सभी प्रकार की रजामंदी के पश्चात ही इस प्रस्ताव को लागू किया जाएगा। टोरी ने अपने संदेश में कहा कि मेरे विचार से नगरपालिका में इस कटौती के पश्चात अगले चार वर्षों में 25 मिलीयन डॉलर की बचत कर सकेंगे। टोरी ने आगे बताया इस प्रस्ताव का सभी करदाताओं  ने खुले दिल से स्वागत किया हैं और भविष्य में इससे प्रांत के और अधिक विकास की बात कहीं हैं। जबकि दूसरी ओर पार्षदों ने इस समाचार पर बहुत अधिक आश्चर्य व्यक्त किया हैं उनके अनुसार यह समाचार पूरे प्रांत को बर्बाद करने वाला हैं, वार्ड 22 के पार्षद जोश मैतलॉ ने कहा कि यह समाचार पूर्ण रुप से गैर-लोकतान्त्रिक हैं और आगे चलकर प्रांत को पूर्ण रुप से बर्बाद कर देगा। फोर्ड की योजनाएं प्रांत में प्रगति के बजाएं अवनति लाएगी। टोरंटो की औसतन जनसंख्या 60,958 हैं जिसे 47 वार्डों में विभक्त किया गया हैं, परंतु ये जनसंख्या केवल 25 वार्डों में भी संतुलित रुप से कार्यन्वित की जा सकती हैं और इससे किसी भी प्रकार के कार्यों में कोई भी रुकावट नहीं आएंगी, जिससे इस प्रस्ताव को लागू करने की कवायद को और अधिक तेज कर दिया गया हंै और इस कटौती से प्रांत में मिलीयन डॉलर की बचत की भी आशा जताई जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.