भाजपा के भूपेंद्र यादव निर्वाचित
राज्यसभा की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति (पीएसी) के दो खाली पदों के लिए हुए चुनाव में एनडीए को एक पद पर जीत मिली तो दूसरे पर हार का सामना करना पड़ा उसकी हार की वजह टीडीपी बनी। भाजपा के भूपेंद्र यादव को जहां जीत मिली, वहीं जदयू के हरिवंश को हार का सामना करना पड़ा। सर्वाधिक 106 वोट पाकर टीडीपी के सीएम रमेश पद जीतने में सफल रहे। दो पदों के लिए एनडीए की ओर से भाजपा और जदयू के लिए सीट छोड़ी गयी थी। वहीं आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के विरोध में एनडीए छोड़ने वाली टीडीपी ने सीएम रमेश को उतारा था। रमेश का समर्थन समूचे विपक्ष ने किया। उन्हें तीन उम्मीदवारों मंे सबसे अधिक वोट मिले हैं। भाजपा के भूपेंद्र यादव दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 69 वोट मिले हैं जबकि जदयू उम्मीदवार हरिवंश को 36 मत ही हासिल हुए हैं।
Comments are closed.