टोरी ने माना कि 40 हजार अर्फोडेबल ईकाईयों से अधिक का निर्माण संभव नहीं

– मेयर पद की उम्मीदवार जेनीफर कीसमात द्वारा की गई घोषणाएं अवास्तविक
टोरंटो। वर्तमान मेयर जॉन टोरी ने अपने प्रचार अभियान में उस बात का पूर्ण रुप से खंडन किया जिसमें उनकी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जेनीफर कीसमात ने कहा कि वह लोगों को अगले दस वर्षों में 100,000 अर्फोडेबल ईकाईयों का निर्माण करके लाभ देगी, कीसमात ने अपने प्रचार में यह भी कहा था कि टोरी ने प्रांत के संसाधनों का उचित प्रयोग नहीं किया जिससे लोगों को उनके कार्यकाल में जीतना लाभ मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला, जिसके कारण अब लोगों ने बदलाव का मन बना लिया हैं। वहीं दूसरी ओर जॉन टोरी ने अपने आंकड़ों का साक्ष्य देते हुए स्पष्ट किया कि सरकार के पास मौजूद भू भाग व आर्थिक स्थिति से यह बात स्पष्ट हो जाती हैं कि कोई भी सरकार अगले 12 वर्षों में भी अधिक से अधिक केवल 40,000 अर्फोडेबल ईकाईयों का निर्माण करवा सकते हैं, और यदि कोई उम्मीदवार उन्हें इससे अधिक निर्माण की बात कहता हैं तो वह असंभव हैं, जिसे इतने समय में पूरा नहीं किया जा सकता। इस स्थिति से निपटने के लिए टोरी ने कीसमात को चर्चा का भी निमंत्रण दिया, जिसमें वह यह स्पष्ट कर देंगे कि उनके द्वारा दिए गए आंकड़े ही वास्तविक हैं अन्य सभी बातें झूठी व अवास्तविक हैं जिसे नहीं मानना चाहिए और न ही लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलानी चाहिए। स्कारबरो के विभिन्न गांवों में प्रचार अभियान के दौरान टोरी ने अपने विचार लोगों के समक्ष रखें, वर्ष 2009 में भी सिटी परिषद् ने एक वर्ष में 1000 अफोर्डेबल हाऊसींग योजना का शुभारंभ किया था, परंतु समय पर लक्ष्य पूर्ण न होने के कारण इसका समय एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष कर दिया गया था, जिसके आधार पर ही यह कहा जा सकता हैं कि इतना अधिक लक्ष्य असंभव हैं, जिसे केवल चुनावी झूठा वादा बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है।
You might also like

Comments are closed.