मानवाधिकार के बारे में बोलते रहेंगे : ट्रुडो
औटवा। प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि सऊदी अरब के साथ विवाद के बावजूद भी वह मानवाधिकार को लेकर राष्ट्रों पर दबाव कायम रखेंगे। ट्रुडो ने संवाददाताओं से कहा कि कैनेडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने गत मंगलवार को सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर के साथ लंबी बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने बातचीत का कोई विवरण नहीं दिया।
ट्रुडो ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि कैनेडा सदैव अपने मूल्यों पर ही आगे बढ़ा हैं जिसके लिए उसे चाहे कितने ही संकट क्यों न उठाने पड़े, इसके लिए वह सदैव अड़ीग रहा उन्होंने कहा कि कैनेडा सदैव मानव अधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त करता रहा हैं और उसे रोकने के लिए कथित प्रयास भी करता रहा हैं, ट्रुडो ने इस बात पर कोई निराशा नहीं जताई कि सऊदी अरब ने उनके साथ इस मुद्दे पर कोई वार्ता नहीं की और सीधे कई कार्यन्वित योजनाओं को अस्थाई समय के लिए बंद कर दिया।
गौरतलब हैं कि कुछ दिनों से चल रहे सऊदी अरब, कैनेडा के मध्य के विवादों ने अधिक तूल पकड़ लिया हैं, कैनेडा में अपने सभी चिकित्सा उपचार कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है और कैनेडा में इलाज कर रहे मरीजों को वहां दूसरे देशों के अस्पतालों में स्थानांतरित करने में समन्वय कर रहा है। सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने अमेरिका तथा कैनेडा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा संभालने वाले डॉ. फहद बिन इब्राहिम अल तमीमी के हवाले से बुधवार को तड़के यह जानकारी दी। दोनों देशों ने अपने व्यापारिक संबंधों को भी कुछ समय के लिए रोक दिए हैं, जिसके कारण सऊदी अरब के सुरक्षा मदद भी कुछ समय के लिए रुक गई हैं। सऊदी छात्रों ने कैनेडियन युनिवर्सिटीज में अपने बैगस पैक कर लिए हैं और अपनी स्कॉलरशिपों को समाप्त करके देश छोड़ने का मन बना लिया हैं। जानकारों के अनुसार इस प्रकार दोनों देशों में अवरोध पैदा होना बहुत ही गलत हैं और इससे विश्व में शांति की बजाए हिंसा का बढ़ावा मिलेगा।
ज्ञात हो कि मामले की शुरुआत गत 2 अगस्त को प्रारंभ हुई जब विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सऊदी अरब सरकार द्वारा मानव अधिकारों पर महिलाओं के शोषण पर अपनी राय दी, उन्होंने इस मुद्दे पर एक महिला को वर्ष 2012 से कैद में रखने की सरकार की आलोचना भी की और इसे स्पष्ट रुप से सरकार द्वारा मानव अधिकारों का हनन बताया, जिससे नाराज सरकारी आदेशों के पश्चात कैनेडा से सऊदी अरब के राजदूत को बुलवा लिया गया और सरकार ने कैनेडा की हवाई यात्राओं को आगामी 13 अगस्त तक अस्थाई रुप से बंद कर दिया।
उन्होंने अपने संदेश के अंत में कैनेडा वासियों से संयम रखने की भी सलाह दी और वर्तमान स्थितियों पर जल्द ही कोई प्रतिक्रिया कायम नहीं करने को कहा, जिससे कैनेडा में शांति बनी रहे और सरकार जल्द ही इस स्थिति का संतुलित निर्णय निकाल सके।
Comments are closed.