ओंटेरियो के शराब व्यापारियों का मानना है कि डाग फोर्ड की नई बक-ए-बीयर योजना अवहनीय
ओंटेरियो। ओंटेरियो के अधिकतर बीयर निर्माताओं का मानना हैं कि प्रीमियर फोर्ड द्वारा पारित नई योजना शराब के मूल्यों को और अधिक कम कर देगी और उसका लाभ व्यापारियों को नहीं होगा, मूल्यों में कमी करने से उत्पाद की गुणवत्ता को कम करना होगा, जिसके कारण निर्मित बीयर का स्वास्थ्य पर अधिक बुरा असर पड़ेगा, जोकि उचित नहीं। इसलिए अधिकतर बीयर निर्माताओं का यहीं कहना हैं कि सरकार को पुराने तरीके से ही इस उत्पाद का विक्रय करवाना चाहिए, जिसका लाभ जनता व व्यपारियों आदि दोनों को मिले।
ओंटेरियो की प्रख्यात निकल ब्रूक ब्रूवींग कंपनी के कॉरपोरेट सेल्स व मार्केटिंग प्रबंधक मैट गिबसन ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि ऐसा कैसे हो सकता हैं कि निर्माता कंपनियां कम मूल्यों पर बीयर का निर्माण भी करें और उनकी पैकिंग भी करें। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 27 अगस्त से लागू इस नियम के कारण इस उत्पाद में 3.05 डॉलर का अतिरिक्त खर्चा बढ़ेगा उसे वहन करना और अधिक कठिन होगा, उस पर सरकारी दबाव मूल्यों में कमी के कारण ब्रूअरस तो पूर्ण रुप से बर्बाद ही हो जाएंगे।
गत मंगलवार को प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपनी घोषणा में यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार जल्द ही कम दाम की बीयर बाजार में लाएंगी जिसके एक बोतल या कैन की कीमत मात्रा में कमी करके 1 डॉलर से 1.25 डॉलर तक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसका सीधा लाभ उन शराब व्यापारियों को होगा जो इसे खुदरा रुप से बेचेंगे। इसके लिए एलसीबीओ की भांति ही दरें सुनिश्चित की गई हैं, परंतु इसमें करदाताओं को विशेष छूट मिलेगी और इस प्रकार की नई बिक्री प्रणाली के लागू होने से जहां लोगों को लाभ होगा वहीं इसकी बिक्री में भी ईजाफा हो सकेगा। प्रांतीय सरकार इस योजना को गैर-लाभार्थी योजना होने का दावा कर रही हैं। इसके लिए एलसीबीओ को भी आमंत्रित किया जा रहा हैं, जोकि सरकारी स्टोरों की भांति कार्य कर रही हैं। परंतु सरकार ने अभी तक निजी ब्रूअरों की समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं दिया और न ही उनके संशयों का समाधान किया हैं।
Comments are closed.