टोरंटो में रेन्टल हाऊसींग अर्फोडेबिलटी की नई योजना तैयार करेंगे : कीसमात
टोरंटो। टोरंटो मेयर की उम्मीदवार जैनीफर कीसमात ने अपने प्रचार अभियान में लोगों से वादा किया कि यदि वह मेयर चुनाव को जीतती हैं तो प्रांत में नई रेन्टल हाऊसींग अर्फोडेबिलटी की योजना प्रस्तुत की जाएगी, जिसका लाभ मध्यम व निम्न वर्ग को होगा। इस योजना के अनुसार अगले 10 वर्षों में हाऊसींग यूनिटस तैयार किए जाएंगे वे वास्तव में लोगों को लाभ पहुंचाएंगे, उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि वर्तमान मेयर जॉन टोरी ने वह काम नहीं किया जो उन्हें अपने कार्यकाल में करना चाहिए था, उन्होंने उपलब्ध साधनों का प्रयोग उचित प्रकार से नहीं किया, जिसके कारण लोग उन्हें क्षमा नहीं करेंगे। यदि टोरी चाहते तो रेन्टल हाऊसींग योजना को इस प्रकार कार्यन्वित करते कि उसका लाभ सभी क्षेत्रवासियों को मिलेगा। कीसमात ने पत्रकारों को कहा कि उन्हें उत्तर अमेरिका के सबसे बड़ी स्टेट विभाग की जिम्मेदारी दी गई, परंतु उन्होंने इसे सही प्रकार से स्थापित नहीं किया और टोरी ने अपने कार्यकाल में जितने भवन बनवाएं वह इससे कहीं अधिक भवन और अधिक उत्तम गुणवत्ता के साथ बना सकते थे, इसके लिए उचित प्रकार की रुपरेखा की आवश्यकता होती, जिसे पूर्ण करना आवश्यक हो गया हैं और यदि मैं इस बार चुनाव जीतती हूं तो अवश्य ही इसे कमी को पूरा करुंगी जिसका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर टोरी ने अपने प्रचार अभियान में कहा कि नई अर्फोडेबिलीटी योजना को और अधिक विस्तार दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत वह अगले 10 वर्षों में 10,000 नए घर बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसे वह अपने अगले कार्यकाल में पूरा करेंगे। सिटी हॉल को संबोधित करते हुए पार्षद अना बेलाओ ने कहा कि कीसमात द्वारा बताई कई योजनाओं पर पूर्व में ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं, जिसमें भूमि के अनलॉकिंग को भी प्रारंभ किया जा चुका हैं और केंद्र सरकार से इस योजना के लिए भूमि भी प्राप्त की जा चुकी हैं जिसके अंतर्गत 2000 यूनिटस में से 600 यूनिटस का काम प्रारंभ कर दिया गया हैं।
Comments are closed.