ओंटेरियो मनोचिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए लाएगा नए प्रस्ताव : रिपोर्ट

टोरंटो। देश में जहां एक ओर मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मनोचिकित्सकों की संख्या में कम हो रही है। जिसके प्रोत्साहन के लिए ओंटेरियो ने आगे बढ़कर नए प्रस्ताव लाने का विचार किया हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रांत में जल्द ही आवासीय मनोचिकित्सकों की संख्या बढ़ानी होगी नहीं तो स्थिति अंनियत्रित हो जाएगी और जिसके दुष्प्रभाव के कारण बचे हुए चिकित्सक भी और कम हो जाएंगे। कोलीएशन ऑफ ओंटेरियो सायक्रेटीस्ट ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए ओंटेरियो सरकार ने नई प्रोत्साहन नीति अपनाने की कवायद आरंभ कर दी हैं, जिसकी मदद से अन्य मनोचिकित्सकों को प्रोत्साहन मिलेगा और अधिक से अधिक संख्या में मनोचिकित्सक देश में लोगों को मानसिक तनाव व उनसे होने वाली बीमारियों से दूर रख सकेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस स्थिति पर शीघ्र ही नियंत्रण नहीं लगाया गया तो कुछ वर्षों में ही स्थिति भयावह हो जाएगी, आंकड़ों के अनुसार गत वर्षों में देश में मनोचिकित्सकों की संख्या कम होती जा रही हैं, जहां वर्ष 2013 में इन चिकित्सकों की संख्या 249 थी वहीं अब घटकर 208 रह गई हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि देश में सुविधाओं की कमी के कारण ये चिकित्सक अन्य देशों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और वहीं की नागरिकता प्राप्त करके निवास कर रहे हैं, जिसे रोकना होगा। चिंता की बात यह हैं कि देश के अधिकतर मनोचिकित्सक भी सेवानिवृत्ति की आयु में हैं और जल्द ही वे भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे, उस समय यदि नए चिकित्सक नहीं नियुक्त किए गए तो स्थिति और अधिक भयावह हो जाएंगी। जल्द ही सरकार इस कमी को रोकने के लिए नए प्रस्ताव लाने का विचार कर रही हैं जिससे आकर्षित होकर नए चिकित्सक मनोविज्ञान में अपना लक्ष्य सुनिश्चित करें।
You might also like

Comments are closed.