बर्नाबाय दक्षिण के उपचुनाव लड़ सकते हैं केंद्रीय एनडीपी नेता जगमीत सिंह
टोरंटो। आंतरिक सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एनडीपी नेता जगमीत सिंह बर्नाबाय दक्षिण में होने वाले उपचुनावों में भाग ले सकते हैं, वैसे इस बात की अभी तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं, गत दिनों एनडीपी के पूर्व प्रत्याशी सांसद कैनेडे स्टीवार्ट से अपना नाम इस चुनाव से वापस ले लिया हैं जोकि वैनकुअर के मेयर पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं और एनडीपी के उम्मीदवार के रुप में वहां से खड़े हुए हैं। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार आगामी दिनों में जगमीत सिंह इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं जिसके पश्चात यह सुनिश्चित हो जाएगा कि जगमीत सिंह इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता ने इस बात पर भी अभी तक कोई सुनिश्चितता नहीं जताई हैं, जिससे इस बात को अधिक गंभीरता से नहीं लिया जा सकता । गौरतलब हैं कि अभी पिछले दिनों एक प्रचार रैली के दौरान जगमीत सिंह इस क्षेत्र में पहुंचे और यहां के स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी, उन्होंने कहा कि केंद्र की भांति इस प्रांत के लोग भी अपने नेता से परेशान हैं और बदलाव की ओर विचार बना रहे हैं, ज्ञात हो कि 2015 के चुनावों से पूर्व इस क्षेत्र से एनडीपी के स्टीवार्ट ने लिबरल के उम्मीदवार को 547 मतों से पराजित किया था, जिससे यह सिद्ध होता हैं कि यहां कि जनता एनडीपी से कितना प्रेम करती हैं। इसी प्रकार 2004 में भी एनडीपी उम्मीदवार ने यहां से एक बड़ी जीत हासिल की थी, इन्हीं उदाहरणों को देखते हुए एनडीपी के समर्थकों को आशा हैं कि यदि जगमीत सिंह यहां से खड़े होते हैं तो बदलाव की राजनीति में इस बार यह सीटी एनडीपी की झोली मे आ जाएं।
Comments are closed.