खोया हुआ डॉग वापस मिला परिजनों से
गलती से गो ट्रेन स्टेशन पहुंचे डॉग को, गो ट्रेन डाऊनटाउन के अधिकारियों ने लौटाया परिवार वालों को
टोरंटो। मारली नामक इस डॉग की मालकिन डॉरटी पीटरसेन इसे रोग हिल गो स्टेशन छोड़कर आई, जिससे वह पूरी तरह परिचित था, इसलिए डॉग की मालकिन पीटरसेन गत रविवार को उसे स्टेशन तक छोड़ आई और यही सुनिश्चित होकर कि वह अपने गंतव्य सुरक्षित पहुंच जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ और वह गलती से अपने स्टेशन को भूल गया और अगले स्टेशन तक पहुंच गया, जहां उसे पुलिस अधिकारियों ने देखा और उसके गले में लटके उसकी मालकिन को सूचना दी, जिससे मारली खोने से बच गया। वहीं दूसरी ओर जब पीटरसेन अपने घर पहुंची तो उसे अचानक गो स्टेशन कंडक्टर का फोन आया कि उनका डॉग उनके पास हैं और वह पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं और वह जल्द ही उसे अपने घर पहुंचा देंगे इसलिए किसी भी प्रकार की कोई चिंता न करें। पीटरसेन ने अधिकारियों को बताया कि वह अपने प्यारे मारली के साथ अवश्य जाती परंतु गत मई में उसके घुटने का ऑपरेशन हुआ हैं और वह अभी अधिक चल फिर नहीं सकती जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया और अपने डॉग को अकेले ही रोग के लिए रवाना कर दिया, उसे यकीन था कि मारली अपने गंतव्य को भूलेगा नहीं और निश्चित रुप से वहां पहुंच जाएगा, परंतु ऐसा हुआ नहीं और वह रास्ता भटक गया। गो स्टेशन के अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए पीटरसेन ने अपने प्यारे मारली के मिल जाने पर अधिकारियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया और उसके इस भले काम के लिए आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.