क्यूबेक, ओंटेरियो के हजारों लोग जूझ रहे हैं बिजली कटौती की समस्या से
भारी तूफान के पश्चात उत्पन्न हुई बिजली संकट की समस्या
मॉन्ट्रीयल। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार गत सोमवार को आएं भारी तूफान के पश्चात 34,000 से अधिक लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं, प्रांत में बिजली संकट की स्थिति से उबरने के लिए अधिकारी प्रयासों में लगे हुए हैं। हाइड्रो वन की रिपोर्ट के अनुसार आगामी दिनों में भी खराब मौसम के कारण 16,000 से अधिक लोग बिजली कटौती संकट का सामना कर सकते हैं। इसी कारण की समस्या क्यूबेक के कई ईलाकों में भी होने की सूचना जारी की जा चुकी हैं, मौसम विभाग के अनुसार गत दिनों प्रांत में 82 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली और मॉन्ट्रीयल के कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, और जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी कई स्थानों पर ठप्प हो गई। टोरंटो में राजरस कप मैनस टूर्नामेंट में भी विलंभ का मुख्य कारण वर्षा बताया जा रहा है।
Comments are closed.