स्टारडम के क्षेत्र में युवाओं को नहीं राह प्रदान करेगा सीएनई का टैलेंट कॉम्पीटीशन

ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा के सोलह युवाओं को गायकी के क्षेत्र में एक नई राह प्रदान करने वाली प्रतियोगिता की घोषणा की गई हैं। गायकी के क्षेत्र में कैनेडियन नेशनल एक्सीबिशन द्वारा वार्षिक राईजिंग स्टार टैलेंट कॉम्पीटीशन का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें ओंटेरियो के प्रतिभाशाली युवाओं को शामिल किया गया हैं। इस वर्ष 32वें वार्षिक आयोजन में 386 वीडियो आवेदनों को शामिल किया गया हैं जिन्हें पूरे प्रांत के युवाओं ने भेजा। जिसमें से केवल पांच वीडियों ब्रैम्पटन और 11 वीडियो मिसिसॉगा की चयन की गई, जिनके गायन में उत्कृष्टता देखी गई। ज्ञात हो कि सीएनई द्वारा 120 प्रतियोगियों में से केवल उच्च स्तर के कलाकारों को ही इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया। जीया क्लार्क, डॉरोथी सीमन, डीवाईन लाईटबॉडी, निवेदिता मोतीराम और माकयलाल गार्डनर को ब्रैम्पटन से प्रतियोगिता के लिए चुने गए, ये सभी कलाकार गायकी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इन प्रतियोगियों से टेलीफोन में बातचीत में पता चला कि कई वर्षों की मेहनत के पश्चात उन्हें यह सफलता मिली हैं, इसमें शामिल कलाकार 16 वर्षीय डॉरोथी सीमन ने बताया कि वह पांच वर्ष की अल्प आयु से ही अभिनय में कार्यशील हैं और आज इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी। उन्हें पूर्ण आशा हैं कि यह प्रतियोगिता उन्हें एक नई पहचान देने में सक्षम सिद्ध होगा। वहीं दूसरी ओर मिसिसॉगा से चुने गए कलाकारों में गायन के साथ साथ डांस का भी हुनर शामिल हैं, कायला रॉबर्टस औश्र जूलिया कमबो एक डियो डांसर के रुप में अपनी प्रस्तुति दिखाएंगे जबकि कुछ कलाकार अपनी पृथक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतने का विश्वास दिखा रहे हैं, उनका मानना हैं कि इस प्रतियोगिता में वह अपने उत्तम प्रदर्शन से न केवल जजों का दिल जीतेंगे बल्कि लोगों को भी भाव विभोर कर देंगे।
You might also like

Comments are closed.