सड़क दुर्घटना के पश्चात घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार न्यूमार्केट में चार वाहनों की भयंकर भिंड़त के पश्चात इसमें सवार आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना प्रात: 7:15 बजे जाने और कीले स्ट्रीटस के मध्य हुई। यॉर्क प्रांतीय पुलिस इन्सपेक्टर पीटर कैसी के अनुसार इस प्रकार दो दुर्घटनाओं को एक साथ होना बहुत अधिक अवांछित था, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि इस प्रकार दो दुर्घटनाएं एक के बाद एक हो जाएगी। सड़क मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया जिससे दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाया जा सके और घायलों को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाया जा सके, जिसके पश्चात मार्गों को खोल दिया गया और यातायात नियमित कर दिया गया। अब दुर्घटना की जांच आरंभ कर दी गई हैं और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। अभी किसी भी कारण पर पहुंचाना गलत होगा और इसके लिए किसी पर भी आरोप लगाना उचित नहीं होगा। पूर्ण जांच के पश्चात ही इसके निर्णय को सार्वजनिक किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अभी भी घायलों की हालत में कुछ विशेष सुधार नहीं आया हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य लाभ के पश्चात ही कोई भी सही निर्णय लिया जा सकेगा, जिसके लिए कुछ समय की प्रतीक्षा करनी होगी।
Comments are closed.