वॉन में कारीबीन कार्निवल समारोह के स्थगन से टिकटक्रेता निराश
टोरंटो। वॉन,ओंटेरियो द्वारा अंतिम समय में कारीबीन कार्निवल समारोह के स्थगन की सूचना से इस समारोह को देखने के लिए पहुंचे दर्शकों और आयोजकों में भारी निराशा फैल गई हैं। प्रख्यात संगीत के कार्यक्रम में कई जानेमाने संगीतकार व गायक भाग लेने वाले थे, परंतु अंतिम समय में इसके स्थगित होने से सभी को भारी निराशा हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा समारोह के मानकों को पूर्ण रुप से नहीं मानने पर यह फैसला लिया गया और अंतिम समय पर इसके स्थगन की सरकारी सूचना दे दी गई। मामले के ऊपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आयोजकों के कानूनी प्रतिनिधि रिकाडो रु ने बताया कि गत रविवार को उन्हें सायं 7:15 पर एक लिखित संदेश मिला जिसमें स्पष्ट रुप से कहा गया कि आपको इस कार्यक्रम को करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जिससे अंत समय में इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। ज्ञात हो कि पिछले सात वर्षों से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा हैं, जिसके पश्चात भी कभी भी इन आयोजकों को कार्यक्रम को न करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला। परंतु इस वर्ष मानकों में उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण भी आयोजकों को अनुमति नहीं मिली। कार्यक्रम में न केवल देश के प्रख्यात गायक व गायिका भाग ले रहे थे, बल्कि दुनिया से भी कई प्रख्यात कलाकार भाग लेने वाले थे।
Comments are closed.