पोर्ट डॉवर के तट पर तेज रफ्तार कार दुर्घटनागस्त
ओंटेरियो। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रिस्टीन अयाला का परिवार आज उस स्थिति को भुला नहीं पा रहा। जिसमें से वह अभी कुछ समय पहले गुजर चुके हैं, परिवार की प्रमुख सदस्य आयाया ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि जब उन्हें इतनी बड़ी कार हमारी ओर आती दिखी तो वह सदमें से चिल्लाई जिससे खराब ड्राईविंग करने वाला वह व्यक्ति कुछ समय के लिए सतर्क हो गया, और उसने अपने वाहन को धीरे कर लिया और एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। अयाला ने बताया कि जब भी इस घटना की बात उठेगी तो उनके परिवार की साहसिक स्थितियों का भी जिक्र उठेगा, जिनसे आज वह पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं। अयाला ने आगे कहा कि उनके पति और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने का श्रेय अधिकारियों को ही जाता हैं। जिससे अपनी सूझबूझता दिखाते हुए आज सभी लोग सुरक्षित हैं और नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले उस व्यक्ति को जल्द से जल्द हड़ताल करने की आवश्यकता नहीं हैं। कड़ी से कडी़ सूचना में यह बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करना अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे इसका उदाहरण अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। उस घटना के पश्चात लोगों ने चालक को जबरन कार से निकाला और उसके साथ बहस होने लगी, परंतु तभी अयाला ने पुलिस को वहां बुलवाया और स्थिति को नियंत्रित करवाया। तभी सभी को पता चला कि कार चालक नशे में धुत हैं और वह अपना आपा नहीं रख पाया और अनियंत्रित कार पोर्ट डॉवर के तट में घुस गई। ओपीपी कॉन्सटेबल एड सेनचुक ने कहा कि पूरी घटना सुनने के पश्चात यहीं लगता हैं कि स्थिति बहुत अधिक भयंकर हो सकती थी, यदि तट पर मौजूद लोग सतर्क नहीं होते तो, वहां उनके लगाएं टैन्ट हाऊस की स्थिति को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि यदि इसमें लोग होते तो यह कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
Comments are closed.