उत्तरपूर्व ओंटेरियो के जंगलों में लगी आग
– 19 जंगलों की आग अनियंत्रित रुप से फैल रही हैं
टोरंटो। ओंटेरियो के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि प्रांत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र के जंगलों में भयंकर आग भड़क रही हैं, जिसमें से 19 जंगलों में लगी आग दिन-प्रतिदिन अनियंत्रित होती जा रही हैं। पैरी साउन्ड 33 में लगी आग 113 वर्ग किलोमीटर में फैल चुकी हैं, जिसपर यदि जल्द ही नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो यह वन्य जनजीवन के लिए भयावह बन जाएंगी, इस आग के फैलने का मुख्य कारण गर्म हवाओं का तेज से चलना बताया जा रहा हैं। मंत्रालय के अनुसार आग पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए कई दलों को कार्य पर लगा दिया गया हैं, मौसम विभाग के अनुसार यदि गर्म हवाएं इसी प्रकार चलती रही, तो वातावरण में ह्युमनिटी और अधिक बढ़ जाएंगी, परंतु इस आग पर नियंत्रण करने के लिए 10 से 15 मिलीमीटर की रफ्तार से कृत्रिम वर्षा करवाने पर विचार किया जा रहा हैं। जंगल की आग के कारण आवासीय ईलाकों में फैलते धुएं के कारण किलानी नगरपालिका ने रिहायशी ईलाकों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया हैं, वहीं दूसरी और फ्रैंच रिवर नगरपालिका ने भी ईलाके के निकटवर्ती रहने वाले लोगों को एडवायजरी जारी कर दी हैं।
Comments are closed.