जीटीए रियल स्टेट डाटा केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई

औटवा। सुप्रीम कोर्ट ऑफ कैनेडा टोरंटो रियल स्टेट बोर्ड द्वारा की गई अपील पर अपनी राय सुना सकता हैं जिसमें यह कहा गया था कि क्या उसके सदस्य अपने घरों की बिक्री के लिए कुछ निजी जानकारियां एक सुरक्षित वैबसाईट पर डाल सकते हैं?  इससे न केवल घर बेचने वालों को सुविधा होगी बल्कि घर खरीदने वाले भी सीधे क्रेता से संपर्क करके जल्द ही डील को अंतिम रुप दे सकते हैं। इसमें मध्यस्थों से भी बचा जा सकता हैं। ज्ञात हो कि यह अपील केंद्रीय कोर्ट में भी विचार के लिए गया हुआ हैं और जल्द ही इस पर केंद्रीय कोर्ट फैसला दे सकती हैं। सूत्रों के अनुसार टीआरईबी इस प्रकार की जानकारी वैबसाईट पर प्रकाशित करवाने के लिए वर्ष 2011 से प्रयासरत हैं, परंतु अभी तक इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा, इस बार ट्रिब्यूनल पर पूर्ण विश्वास जताते हुए टीआरईबी का कहना हैं कि सुप्रीम कोर्ट उनकी बात समझेगा और अपना उचित फैसला देगा। ज्ञात हो कि टीआरईबी से लगभग 50,000 एजेंट जुड़े हुए हैं जिन्हें यह सुविधा मिलते ही वह अपने व्यवसाय को और अधिक विकसित कर सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.