प्रांतीय सरकार ने ड्राईवरों की लाईसेंस फीस में बढ़ोत्तरी को टाला
टोरंटो। ओंटेरियो ने आगामी 1 सितम्बर से ड्राईवरों की लाईसेंस फीस और जांच शुल्क आदि को बढ़ाने का फैसला फिलहाल टाल दिया हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार पिछली लिबरल सरकार ने यह फैसला लिया था, उनके अनुसार आगामी 1 सितम्बर से यह वृद्धि लागू की जानी थी, परंतु सरकार ने अभी इसे आगे बढ़ाने का फैसला सुनाया हैं। इस वृद्धि के अंतर्गत किसी भी ड्राईवर को अपने लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए अब 90 डॉलर के बजाए 97 डॉलर का शुल्क देना पड़ सकता था, परंतु फिलहाल यह बढ़ोत्तरी अभी रोक दी गई हैं और इसी प्रकार ए, बी, सी, डी, ई और एफ सड़कों पर जांच शुल्क को 96.75 डॉलर से बढ़ाते हुए 100.25 डॉलर करने का विचार था और लाईसेंस जांच शुल्क 23.25 डॉलर से बढ़ाते हुए 24 डॉलर करने की योजना रखी गई थी। लेकिन नई सरकार ने अभी फिलहाल सभी वृद्धि की घोषणाओं को स्थगित करते हुए इसे रोक दिया हैं।
Comments are closed.