लॉयलटी प्रोग्राम के अंतर्गत एयर कैनेडा खरीदेगा एरोप्लेन
इस डील में एरोप्लेन को 450 मिलीयन डॉलर में खरीदा जाएगा जबकि लगभग 2 बिलीयन डॉलर की देनदारी रखी जाएंगी
टोरंटो। लॉयलटी प्रोग्राम के अंतर्गत जल्द ही एयर कैनेडा एरोप्लेन कंपनी के साथ 450 मिलीयन डॉलर की डील करने जा रहे हैं। इस डील में प्रमुख वित्तीय संस्थाएं अपनी साझेदारी प्रस्तुत कर रही हैं जिसमें से टोरंटो-डोमीनीयन बैंक, कैनेडियन इम्पीरीयल बैंक ऑफ कॉमर्स और वीजा कैनेडा प्रमुख हैं, सूत्रों के अनुसार इस कंपनी को इसकी पैरेन्ट कंपनी एयामिया आईएनसी. के साथ खरीदा जाएगा। इस टेक ओवर के प्रस्ताव एरोप्लेन ने जुलाई माह के अंत में दिया था, जिसे एयर कैनेडा के अधिकारियों ने विचाराधीन कर रखा था। ज्ञात हो कि एयर कैनेडा ने एरोप्लेन का अविष्कार 30 वर्ष पूर्व ही कर दिया था, परंतु अब इसे अपने समूह में शामिल करने की कवायद को पूरा कर रहा हैं। पहले योजना थी कि इस डील को 250 मिलीयन डॉलर में अंजाम दिया जाएगा, परंतु डील पूर्ण होने के पश्चात यह तय किया गया कि लगभग दोगुनी राशि में नकद के रुप में इसे पूर्ण किया जाएगा। इस डील के पश्चात यात्रियों को आवाजाही में और अधिक सुविधा मिल सकेगी। लगभग एक दशक पहले एयर कैनेडा इसे एक स्वतंत्र निकाय के रुप में चलाना चाहती थी, परंतु ऐसा नहीं हो पाया था। और इस बार पुन: एयर कैनेडा ने इसे खरीदने का प्रयास किया और यह डील फाइनल हो गई। एयर कैनेडा के सीईओ कालीन रोवीनेस्क्यू ने कहा कि इस डील के पूर्ण होने से उन्हें बहुत अधिक प्रसन्नता हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही यह हस्तांतरण पूर्ण होता हैं तो इसका सबसे अधिक लाभ अंशधारकों को होगा और लोगों को आवाजाही के लिए और अधिक चयन उपलब्ध होगें। इस प्रक्रिया को और अधिक सुचारु बनाने के लिए लॉयलटी प्रोग्राम को आगामी 2020 तक और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा।
Comments are closed.