2019 के चुनावों के लिए ट्रुडो उतरेंगे मैदान में 

मॉन्ट्रियल। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने घोषणा की है कि वह 2019 के चुनावों में फिर से अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराएंगे। लिबरल पार्टी के नेता को उनकी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर मध्य मॉन्ट्रियल के पैपिनेउ जिले से नामित किया है। यह जिला नरमदल वादियों का मजबूत गढ़ माना जाता है जिसका प्रतिनिधित्व ट्रुडो 2008 से कर रहे हैं। वह 2011 और 2015 में यहां से फिर से चुने गए थे। उन्होंने भय एवं विभाजन की राजनीति के बावजूद सकारात्मक रहने, लोगों को एकजुट करने, समान हितों पर, मतभेदों के बीच साझा मूल्यों पर जोर देने के तरीकों पर काम करने के प्रति अपना दृढ़ विश्वास जताया। ट्रुडो ने अमीर और गरीब के बीच के अंतर को खत्म करने और मूल निवासियों के उत्थान का भी वादा किया। जुलाई के मध्य में ट्रुडो ने वैश्विक व्यापार और बढ़ते लोकलुभावनवाद पर तनाव के बीच अपनी सरकार में फेर-बदल करते हुए विधायी चुनावों के लिए जमीं तैयार कर दी थी। यह चुनाव इस साल 21 अक्तूबर को होने हैं। यह कदम लिबरल पार्टी के नेताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसे समय में उठाया गया है जब चुनावों में दिख रहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी के उनके विपक्षी मुकाबले में ठीक उनके आस-पास हैं। इस घोषणा के पश्चात लिबरल कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश व जुनून देखने को मिल रहा हैं, उनके अनुसार इस घोषणा का आगामी चुनावों में उनकी पार्टी में सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा और लोगों को भ्रमित परिणामों के बजाएं उत्तम प्रतिनिधि के चयन में मदद मिलेगी।
You might also like

Comments are closed.