खुशखबरी! सीआईबीसी ने की तिमाही लाभ की घोषणा
बढ़ाया तिमाही लाभांश
टोरंटो : कैनेडियन इम्पीरीयल बैंक ऑफ कॉर्मस ने अपनी तिमाही की घोषणा करते ही अपने निवेशकों के चेहरों पर प्रसन्नता ला दी, इस बार सीआईबीसी ने अपना तृतीय-तिमाही लाभ 1.37 बिलीयन डॉलर घोषित किया, जिसका सीधा प्रभाव बैंक के लाभांश पर पड़ेगा। बैंक ने बताया कि अब इस लाभ के कारण वह प्रत्येक शेयर पर अपना तिमाही लाभांश 1.36 डॉलर देगा जो पहले 1.33 डॉलर था। इस समाचार के पश्चात बैंक के अंशधारकों में खुशी की एक लहर दौड़ गई, उन्होंने बताया कि जिस बैंक का एक शेयर का मूल्य एक वर्ष पहले 2.60 डॉलर था, वह इस घोषणा के पश्चात 3.01 डॉलर हो गया हैं। सीआईबीसी ने बताया कि इस लाभ के पश्चात उनके डिल्यूट शेयर का मूल्य भी 2.77 डॉलर से बढ़कर 3.08 डॉलर हो गया हैं। सीआईबीसी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी विक्टर डोडीग ने बताया कि यह लाभ बैंक की कड़ी मेहनत का परिणाम हैं, बैंक के सभी उद्यम बहुत ही उत्तम कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें इस वर्ष वित्तीय लाभ कई गुणा अधिक हुआ। आधुनिक विश्व के साथ कड़े मानकों के साथ बैंक ने अपने कार्यों को उन्हीं के अनुरुप चलाया जिसके परिणाम सफलता के रुप में प्राप्त हुए और बैंक के निवेशकों व अंशधारकों को लाभ मिला, इसके साथ साथ उनकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत हुई। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए भी बहुत प्रसन्नता हो रही हैं कि हमारी उत्तर अमेरिकन स्थिति भी पिछले वर्षों से मजबूत हुई हैं और हमनें अपने सीमा पार उपभोक्ताओं का भी भरोसा जीतने में सक्षमता हासिल की। बैंक ने आगे बताया कि उन्होंने अपने छोटे व निजी उद्यमों से इस तिमाही पर 639 मिलीयन डॉलर का धन अर्जित किया, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक हैं। इसके अलावा व्यवसायिक बैंकिंग और धन प्रबंधन क्रियाओं से 350 मिलीयन डॉलर की प्राप्ति की जो पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक हैं। सीआईबीसी की कैपीटल मार्केट में भी स्थिति बहुत अधिक सुधरी हैं, कुल मिलाकर बैंक की सभी क्षेत्रों में प्रगति का परिणाम लाभ के रुप में सबके सामने आया हैं।
Comments are closed.