टीडी बैंक को तीसरी तिमाही पर हुआ 3.11 बिलीयन डॉलर का लाभ

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुआ अधिक लाभ
टोरंटो। टीडी बैंक ग्रुप ने अपनी नई तिमाही रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए सूचना दी कि इस बार उनका लाभ 3.11 बिलीयन डॉलर हुआ हैं, जोकि पिछले वर्ष से अधिक हैं। जिसका मुख्य कारण अमेरिकी व्यापार में बढ़ोत्तरी को बताया जा रहा हैं। बैंक ने बताया कि इस लाभ के कारण 31 जुलाई को समाप्त तिमाही के लिए प्रत्येक डिल्यूट शेयर का मूल्य 1.65 डॉलर होगा, जबकि पिछले वर्ष इसी शेयर का मूल्य 1.46 डॉलर था। थॉमसन रीयुटरस इकॉन के अनुसार लाभ के प्रभाव से 1.63 प्रति शेयर का अनुमान लगाया गया था, जोकि पिछले वर्ष की रिपोर्ट से 27 प्रतिशत अधिक हैं, जोकि अमेरिकी खुदरा व्यापार में उत्कृष्ट कार्य करने के परिणाम स्वरुप हुआ हैं। टीडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारत मशरानी ने बताया कि बंैक अपने निवेशकों को एक मजबूत परिणाम के साथ तिमाही में लाभ दे रहा हैं और इसे अपनी श्रेष्ठ प्राथमिकताओं के साथ बरकरार रखेगा। वित्तीय वर्ष 2018 के अंतिम चरण में हम एक मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ प्रवेश कर रहे हैं, जिसका लाभ हमें निवेशों में वृद्धि के रुप में मिलेगा। भविष्य में हमारा यहीं उद्देश्य रहेगा कि बाजार की अस्थिरता को काबू करते हुए कैनेडियन और अमेरिकी दोनों देशों के नागरिकों को उचित लाभ दें जिससे ये गतिशीलता और अधिक मजबूत हो सके।
You might also like

Comments are closed.