डाग फोर्ड नहीं करेंगे अपना आदेश पत्र का विमोचन : ओंटेरियो सरकार
पत्र में प्रीमियर के किए गए कार्यों की पूरा ब्यौरा होता हैं जिसे वह कैबीनेट मंत्रियों के सामने प्रस्तुत करता हैं।
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड के आदेश पत्र को विमोचित करने की बात को खारिज करते हुए ओंटेरियो सरकार के आंतरिक सूत्रों ने कहा कि अभी फिलहाल कैबीनेट मंत्रियों के सामने इस प्रकार का कोई भी आदेश पत्र नहीं जारी किया जाएगा। प्रीमियर के कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि गत वर्षों में प्रत्येक ओंटेरियो सरकार कैथलीन वीन की लिबरलस की थी, जो इस प्रकार के नियमों को मानकर उनका पालन कर रही थी, परंतु वर्तमान प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस को इस प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणी की कोई आवश्यकता नहीं। पूर्व प्रीमियरों ने भी इस प्रकार के कोई मैनडेट लेटरस विमोचित नहीं किए थे, जिसके लिए उन्होंने माईक हैरीस और डालटन मक्गुईनटी की सरकारों का उदाहरण दिया। सरकार के प्रैस सचिव जानेट इसकेर का कहना हैं कि यह कोई आवश्यक कार्य नहीं और यदि प्रीमियर की इच्छा होती हैं तो वह इस प्रकार का पत्र विमोचित कर सकता हैं।
गौरतलब हैं कि अभी हाल ही में प्रांत के कैबीनेट कार्यालय द्वारा सीबसी टोरंटो के सूचना के अधिकार के अंतर्गत ओंटेरियो के 22 मंत्रियों और दो गैर-अधिकारिक प्रतिनिधियों से उनके कार्य का ब्यौरा देने की अपील की गई, जिसके पश्चात से यह विवाद उठा कि इन मंत्रियों के साथ साथ प्रीमियर को भी अपने कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत करना चाहिए।
क्या इससे जनता को कोई लाभ मिलेगा?
जानकारों का मानना हैं कि यदि फोर्ड इस प्रकार को कोई भी पत्र सार्वजनिक करते हैं तो इससे जनता को कोई लाभ नहीं होगा, उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र से अपना एक प्रतिनिधि चुनकर भेजा हैं और वह सबकी बात को विधानसभा में प्रस्तुत करता हैं, इस प्रकार से जनता के चुने प्रतिनिधि के कार्य में हस्तक्षेप करना गैर-लोकतांत्रिक होगा, यदि वह कार्य नहीं करता तो उसका जवाब स्वयं जनता देगी।
सरकार की गोपनीयता पर शंका
केन रुबीन ने बताया कि सूचना के अधिकार की प्रार्थना आज से 50 वर्ष पहले प्रारंभ की गई जब प्रांत में लगा कि सरकारी प्रतिनिधि उचित प्रकार से कार्य नहीं कर रहे तो इस अधिकार के अंतर्गत उनसे उनके किए कार्यों का ब्यौरा मांग सकते हैं, परंतु इसमें इस बात को भी ध्यान रखना होगा कि हमें जनता से चुनकर यहां भेजा हैं, और उनके कार्यों के लिए कुछ बातों की गोपनीयता बनाएं रखनी आवश्यक होती हैं, जिसे सार्वजनिक करना उचित नहीं। इसलिए इस प्रकार का सार्वजनिक विमोचन समय की मांग पर ही उचित होगा, सरकार के प्रारंभिक वर्षों में नहीं।
Comments are closed.