देश में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए चाहिए अधिक पुलिसकर्मी

मिसिसॉगा। देश में बढ़ती हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए आयोजित एक प्रैस वार्ता में पुलिस प्रमुख जैनीफर ईवानस ने माना कि जब तक उन्हें और अधिक सुरक्षा कर्मियों की संख्या नहीं उपलब्ध करवाई जा सकेगी वह अपनी योजनाओं को कार्यन्वित नहीं कर सकेगें। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह जनता को विश्वास दिलवाना चाहते हैं कि इस हिंसा को रोकने के लिए वह दिन-रात कार्य करना चाहते हैं और अपने सभी कर्मचारियों की टीम से भी यही आशा करते हैं कि लोगों को सुरक्षा देने के लिए सदैव हर पल तैयार रहें जिससे अपराधी हमेशा के लिए पस्त हो जाएं और हिंसा समाप्त करने का उनका लक्ष्य जल्द ही प्राप्त हो जाएं। अपनी योजना के पहले चरण में उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने के साथ साथ हमें अपने सुरक्षाकर्मियों को भी बढ़ाना होगा, जिससे ये पूरे देश के प्रत्येक ईलाकें में फैलकर वहां के लोगों को सुरक्षित परिवेश उपलब्ध करवा सके और अपराधियों में अपने होने का भय डाल सके। ईवानस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह इस बार कितने सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने लोगों से कुछ और अधिक समय मांगा। मौजूदा हिंसक घटनाओं की जानकारी देते हुए ईवानस बोली कि इस वर्ष देश में 63 गोलीकांड हुए जिसमें से कई घटनाएं दिल दहला देने वाली थी, जबकि वर्ष 2017 में केवल दो प्रांतों में ही 76 से अधिक गोलीकांड घटे, इन घटनाओं में वृद्धि का प्रमुख कारण बताते हुए ईवानस बोली कि हथियारों में कमी न होने के कारण ये घटनाएं बढ़ी, गौरतलब हैं कि एक वर्ष के अंदर देश में 247 बंदूकों की संख्या में वृद्धि आई हैं, जोकि चिंता का विषय हैं। पिछले हफ्ते पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस ने आठ बंदूकों को निरस्त किया और 80 से अधिक बंदूकों पर संबंधित आरोप लगाते हुए जब्त की, जिससे हिंसा पर कुछ हद तक लगाम कसी जा सके।
You might also like

Comments are closed.