ब्रैम्पटन में घर से टकराया वाहन, 

घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया अस्पताल में
टोरंटो। ब्रैम्पटन में एक घर से वाहन टकराने के पश्चात घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर 1:30 बजे हुई इस घटना में तीन घायलों की पुष्टि की गई हैं, यह घटना विलीयमस पार्कवे के निकट क्रेडिटव्यल रोड़ पर घटी, जिसमें दो घर स्वामियों और एक वाहन चालक बुरी तरह से घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं, चालक के अस्पताल से छुट्टी के पश्चात खराब ड्राईविंग के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। चिकित्सकों ने यह भी बताया कि वाहन टकराने के बाद घर में आग लग गई जिससे घर के भीतर कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं और इसका प्रभाव निकटतम के घरों पर भी पड़ा हैं। पुलिस ने आगे बताया कि आग के कारण इस क्षेत्र के आवासीय भवनों को बहुत नुकसान पहुंचा हैं।
You might also like

Comments are closed.