अधिकारियों की आत्महत्या मामल : मानसिक स्वास्थ्य पर दोबारा कार्य करेगा ओपीपी

मरने वाले अधिकारी की विधवा ने कहा कि अधिकारियों को कार्य करने का समय तो दिया जाता हैं, परंतु मुश्किल कॉलस के बारे में भी उनसे बात की जाएं।
औटवा। एक सप्ताह पहले, ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस के कमीश्नर द्वारा इस बात की घोषणा की गई कि ओपीपी द्वारा चलाए गए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की पुन: समीक्षा की जाएंगी, यह घोषणा संस्था के तीन अधिकारियों के आत्महत्या करने के पश्चात की गई। कमीश्नर वीन्स हॉक्स ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि इस घटना से पूरा ओपीपी विभाग दु:खी हैं और अपने तीन उत्कृष्ट अधिकारियों की मौत से बहुत अधिक परेशान हैं, ओपीपी अपने मानसिक कार्यक्रमों की दोबारा से समीक्षा करेगा जिससे इस प्रकार की घटना न हो सके और ऐसे अधिकारियों को अपना स्वास्थ्य सुधारने में मदद मिल सके। बैलेवीले के एक अधिकारी की विधवा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पति एसजीटी. सायलवेन राउथीयेर ने गत 31 जुलाई को आत्महत्या कर ली, जो पिछले एक दशक ने ओपीपी के साथ जुड़े हुए थे और उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने जाते थे। उन्होंने आगे कहा कि उनके पति एक दयालु और अपने तीन बच्चों से  बेहद प्यार करने वाले पिता थे, इसके अलावा वह अपने बच्चों को घर में ही हॉकी का प्रशिक्षण भी देते थे और चाहते थे कि उनके बच्चे एक अच्छे हॉकी खिलाड़ी बने। परंतु पिछले कुछ दिनों से वह अपने मानसिक स्वास्थ्य में गड़बड़ी से परेशान थे और इसी दबाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। यदि उन्हें अपने कार्य स्थल पर ही होने वाले मानसिक कार्यक्रमों में कार्य की उलझनों के प्रति समझाया जाता तो शायद आज वह हमारे बीच में होते और स्थिति इतनी खराब नहीं होती। ओपीपी को समझना होगा कि इस संस्था में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति एक इंसान हैं और उनमें भी भावनाएं हैं, जो कभी परेशान रहती हैं और कभी खुश होती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए अधिकारियों को एक के बाद एक कॉल रिसीव करने का कार्य नहीं सौंपना चाहिए, इससे अधिकारी बहुत अधिक परेशान हो जाता हैं और उसे दिमागी शांति न मिल पाने के कारण वह कोई भी गलत कदम उठा लेता हैं। जैसा कि मेरे पति के साथ हुआ। इन कॉलों से परेशान अधिकारी रात्रि को भी परेशान रहते हैं और ठीक प्रकार से सो नहीं पाने के कारण और अधिक विचलित रहते हैं।
You might also like

Comments are closed.