ब्रैम्पटन का बैलेंसड कलैन्डर स्कूलों में हो रहा है पॉपुलर

ब्रैम्पटन। वर्ष 2004 में सबसे पहले रॉबर्टा बॉन्डर पब्लिक स्कूल ने इस प्रकार के कलैन्डर का विमोचन किया, जिसके लगभग 15 वर्ष पश्चात इसी प्रकार के कलैन्डर को प्रांत के दो अन्य स्कूलों ने भी मान्यता दे दी हैं, इसके अनुसार ये दोनों स्कूल भी अपने स्टाफ, अभिभावकों और बच्चों की सूची प्रस्तुत करेंगे जिन्हें वह बहुत प्यार करते हैं। स्कूलों के बैलेंसड कलैन्डर किंडरगार्टन से कक्षा 8 तक प्रस्तावित होते हैं और जिसमें परंपरागत स्कूलों को शामिल नहीं किया जाता, इस प्रस्ताव में पूरे वर्ष कक्षाएं उचित गति से चलती हैं परंतु इसमें छात्रों व स्टाफ को समय कम दिया जाता हैं। पील डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड की सुपरीटेन्डेंट एडरेन ग्राहम ने बताया कि जब पहली बार रॉबर्टा बॉन्डर पब्लिक स्कूल ने इस प्रकार की योजना का आरंभ किया था तो उसमें बच्चों को अपने परंपरागत स्कूलों को बदलने का भी चयन था। परंतु उस समय केवल तीन प्रतिशत बच्चों ने इस योजना का लाभ उठाया, इसका कारण यह बताया गया कि इस योजना को प्राथमिक स्कूलों तक सीमीत कर रखा था, जिसके कारण बहुत कम बच्चों ने इसमें रुचि ली, फिलहाल अब वे हाई स्कूल में पहुंच गए और अब वे इस योजना के अंतर्गत पढ़ाई भी नहीं कर रहे। इस बार रै लॉसन पब्लिक स्कूल और टॉनी पोंटस पब्लिक स्कूल ने इस योजना को आरंभ करने का विचार रखा हैं। इस बार के प्रस्तावित बैलेंसड कलैन्डर में 194 दिन नियमित रुप से स्कूल लगेगा, जिसमें छात्रों को गर्मियों में चार हफ्ते मिलेंगे और वर्ष में पांच सप्ताह का अवकाश मिलेगा जिमें अक्टूबर, दिसम्बर, फरवरी और मार्च को शामिल किया गया हैं। रॉबर्टा बॉन्डर के पश्चात अब इन स्कूलों को भी अभिभावकों की बेहद मांग पर खोला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम इस सूची में और अधिक लोगों के जुड़ने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिर्सचरस ने बताया कि इस योजना में छोटे बच्चों को सीखने के लिए और अधिक चयन मिल सकेगा, जिसमें वह अपनी शिक्षा को बार-बार दोहराकर मजबूत कर सकेंगे, अध्यापकों को उन्हें एक चीज की व्याख्या करने में भी समय मिल सकेंगा और वह इसे पूर्णत: खुलकर समझा सकेंगे। अध्यापकों और अभिभावकों के मध्य काउन्सिलींग के समय भी लगातार बढ़ाए जाएंगे जिससे उनके बीच कोई भी दुविधा या संशय नहीं रह सके। इस स्कूल के वर्ष 2010 में कक्षा 7 के परिणाम पूरे कैनेडा में सबसे सर्वोत्तम रहे जिसमें छात्रों ने गणित विषय में उत्कृष्ट अंकों को प्राप्त करके उल्लेखनीय भूमिका प्रस्तुत की, इसमें उन्हें गर्मियों के चार हफ्तों के ब्रैक में घर में पढ़ाया गया ज्ञान भी बहुत काम आया, जिसे अभिभावकों ने अध्यापकों से प्राप्त किया था। इस योजना का भी अंग्रेजी भाषा सीखने वाले छात्रों को भी हुई, इस योजना से काफी हद तक बच्चों को भाषाई ज्ञान हो सका।
You might also like

Comments are closed.