तोड़ सारे रिकॉर्ड, सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा हो रहा है. एकबार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.15 रुपये का हो गया है. वहीं डीजल प्रति लीटर 71.34 रुपये का बाजारों में बिक रहा है.  इससे पहले भी 3 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई था. इस दिन दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.  इसके बाद दिल्ली में पहली बार डीजल की कीमते बढ़कर 70 रुपये के पार पहुंच गई थी. दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमतें 70.42 रुपये हो गई थी. पेट्रोल का दाम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. दो ही दिन बीते थे कि आज फिर एकबार कीमतों में इजाफा देखा गया.  
You might also like

Comments are closed.