अब मूत्र से चार्ज होगा मोबाइल फोन
लंदन- सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा मगर यह हकीकत है। वैज्ञानिकों ने मोबाइल को मानव के मूत्र से चार्ज करने के लिए अनोखी तकनीक ईजाद करने का दावा किया है। ब्रिस्टल रोबोटिक लैबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने इसे महत्वपूर्ण खोज बताया है। उन्होंने पाया कि मूत्र के जरिये बिजली पैदा कर मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड [यूडब्ल्यूई] के डॉक्टर लोएनिस लेरोपोलस ने कहा कि इस खोज से हम बेहद उत्साहित हैं। ऐसा पहली बार हुआ है।
अभी तक किसी ने मूत्र से ऊर्जा उत्पन्न नहीं की थी। इस खोज के माध्यम से अपशिष्ट पदार्थ को ऊर्जा के रूप में प्रयोग करना पर्यावरण के भी अनुकूल है। लेरोपोलस ने कहा कि मूत्र एक ऐसा उत्पाद है जो कभी खत्म नहीं हो सकता। दरअसल हम कचरे का दोबारा प्रयोग करके उससे ऊर्जा पैदा कर रहे हैं। इससे हमें प्रकृति के अनियमित ऊर्जा स्रोतों सूर्य या हवा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से चार्ज किए गए मोबाइल फोन से एसएमएस, इंटरनेट सर्फिंग और संक्षिप्त कॉल जितनी ऊर्जा पैदा की जा सकती है।
Comments are closed.