मिसिसॉगा के सेलीब्रेशन स्कावयर में प्रोजेक्ट जीरो लॉन्च
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा फायर एंड एमरजंसी सर्विसस ने ओंटेरियो फायर मार्शल की लोक अग्रि सुरक्षा परिषद् और एनब्रीज गैस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ मिलकर प्रोजेक्ट जीरो का शुभारंभ किया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य घरों में लगने वाली आग की घटनाओं पर नियंत्रण करना या आग लगने पर लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षित करना हैं। लोगों को जागरुक करके यह बताना हैं कि उनकी सतर्कता से ही इस प्रकार की घटनाएं कम हो सकती हैं उन्हें कम आंच पर ही सतर्क होकर उस स्वयं नियंत्रण करना चाहिए जिससे वह अधिक नहीं फैले और घर में कार्बन मॉनोऑक्साइड का अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य खराब न हो। नैचुरल गैस के संसाधनों का सावधानी से प्रयोग करना चाहिए, जिससे किसी भी घटना को होने से पहले ही रोका जा सकें। ज्ञात हो कि इस प्रोजेक्ट जीरो के लिए मिसिसॉगा फायर को डोनेशन के रुप में 760 कीडी कैनेडा 10-वर्ष के लिए और चिंता मुक्त मिश्रित अलार्मस जिनका मूल्य 45,712 डॉलर हैं मिले हैं। इस योजना के अंतर्गत संस्था इसका प्रचार 12 सितम्बर से 30 नवम्बर तक करेगा, जिसमें कर्मचारियों द्वारा लोगों को अग्रि सुरक्षा के आधुनिक व सरल उपायों से सूचित करवाया जाएंगा।
Comments are closed.