टोरी परिवहन आंकड़ो पर भ्रमित कर रहे हैं : कीसमात
मेयर पद की दूसरी प्रबल दावेदार जैनीफर कीसमात ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि परिवहन परियोजनाओं में लोगों को धोखा दिया गया, सभी आंकड़े ‘स्मॉक एंड मिररस’
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, इसके लिए कीसमात ने एक और बड़ी घोषणा करके उनके लिए विवाद उत्पन्न कर दिया, जैनीफर कीसमात के अनुसार टोरी के कार्यकाल में हुए परिवहन विकास में बहुत बड़ा घोटाला हुआ हैं, जिसके लिए उन्होंने टोरी को इन परियोजनाओं का दलाल तक कहा। ज्ञात हो कि टोरी ने अपने प्रचार अभियान में सदैव ही कहा कि उन्होंने परिवहन विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जिसके लिए कई अन्य योजनाएं जल्द ही पूरी होने वाली हैं, टोरी की स्मार्ट ट्रेक योजना में भी बहुत अधिक आशाएं बंधाई गई। परंतु कीसमात ने आज अपने एक चुनावी प्रचार अभियान में इन सभी योजनाओं को झूठा करार दिया और कहा यह केवल आंकड़ो का खेल हैं और टोरी जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। उन्होंने इतने अधिक परिवहन योजनाओं को केवल अपनी दलाली बढ़ाने के लिए पारित किए और वह इसके लिए इनकी निर्माण कंपनियों के साथ गुप्त डील में भी शामिल हैं, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर टोरी ने इन सभी विवादित प्रशनों को झूठा बताते हुए कहा कि ये सब चुनावी झोल हैं, इसके लिए वह अपने सभी निर्माण कार्यों की जांच करवा सकते हैं और उन्हें अपने सभी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता पर कोई शक नहीं हैं। ज्ञात हो कि नगरपालिका चुनाव आगामी 22 अक्टूबर को होने सुनिश्चित हैं, जिसमें लोगो का फैसला जग जाहिर होगा और पता चलेगा कि आगे कौन मेयर बनेगा?
Comments are closed.