केंद्रीय टोरीज ने कहा कि फोर्ड का निर्णय ‘कानून के अंदर’
औटवा। केंद्रीय टोरीज ने काउन्सिल कटौती के प्रकरण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड जानते हैं कि उन्हें किस प्रकार प्रांत के कार्यों को व्यवस्थित करना हैं और इस प्रबंधन में वह कभी भी कोर्ट के आदेश का निरादर नहीं करेंगे। काउन्सिल कटौती पर उन्होंने सदैव ही कहा कि वह कोर्ट की अवमानना कभी नहीं करेंगे और कानून के अंदर रहते हुए ही नए संशोधित बिल को प्रस्तुत करेंगे, जिसके पारित होने की उन्होंने पूर्ण आशा जताई हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने कान्सिल कटौती के प्रस्ताव पर पुन: विचार के लिए प्रार्थना की हैं, उन्होंने कोर्ट का सम्मान करते हुए कहा कि यद्यपि कोर्ट ने इस याचिका को स्थगित कर दिया, परंतु वह इसके लिए हार नहीं मानेंगे और जल्द ही इसके प्रस्ताव को अगले सत्र में प्रस्तुत करेंगे जिससे यह पुन: लागू हो सके, इसके लिए उन्होंने बताया कि उनके सभी मंत्री इस नीति को लागू करने के लिए तैयार हैं और राज्यसभा में इस बिल को पुन: लागू करने के पक्षधर भी हैं। ज्ञात हो कि फोर्ड क्वीनÓस पार्क में आयोजित एक प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने व्यक्तव्य सभी के साथ साझा किएं, उन्होंने बताया कि अगले सत्र में वह इस प्रस्ताव को बेटर लोकल गर्वनमेंट एक्ट के अंतर्गत पारित करवाएंगे, जिसमें सरकार को कोई भी नए प्रस्ताव को कुछ बदलावों के साथ पुन: प्रस्तुत करने का हक होता हैं
Comments are closed.