पहली बार टोरंटो जू में खिला दुर्लभ कॉर्प्स फूल 

टोरंटो। टोरंटो जू के अधिकारियों के अनुसार दुर्लभ कॉर्प्स फूल जू परिसर में खिला हैं, जिसके कारण इसे देखने वालों का तांता लग गया हैं और इससे जू की ख्याति में भी इजाफा हुआ हैं। ज्ञात हो कि यह फूल मुख्य रुप से इंडोनेशिया में खिलता हैं और इस फूल से आने वाली दुर्गंध इतनी अधिक होती हैं कि यदि कोई व्यक्ति इसके पास अधिक समय तक खड़ा रहता हैं तो उसके जीवन पर संकट आने की संभावना हो जाती हैं। जू के वरिष्ठ अधिकारी पॉउल गेलाटली ने बताया कि यह संयोग बहुत दुर्लभ हैं जिसमें यह फूल जू परिसर में उगा, ज्ञात हो कि प्रत्येक 10 वर्ष में केवल सात फूल ही खिलते हैं, यह प्लांट जू में केवल पांच साल पुराना हैं और प्रत्येक वर्ष जू के सभी कर्मचारी इसके खिलने की प्रतीक्षा करते थे, परंतु इस वर्ष इस फूल ने खिलकर जू की ख्याति और अधिक बढ़ा दी।
You might also like

Comments are closed.