सांसद वेयर को पार्टी में वापस नहीं लिया जा सकता : सिंह
एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि किसी भी कीमत में सांसद ईरीन वेयर की पार्टी में वापसी नहीं की जा सकती, उन्होंने अपने विशेष पद पर रहते हुए इस प्रकार का कार्य किया जो उन्हें शोभा नहीं देता, यदि उन्हें वापस लिया गया तो पार्टी की छवि पर इसका बुरा असर पड़ेगा
ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार सांसद ईरीन वेयर ने अपने ”विशेष” पद पर रहते हुए यौन उत्पीड़न के साथ साथ पीड़िता को धमकी देने जैसा कृत किया, जिसके लिए पार्टी प्रमुख ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया, परंतु सासकेतचेवान के 68 एनडीपी नेताओं ने उन्हें पार्टी में वापस बुलाने के लिए पार्टी प्रमुख सिंह से मांग की, परंतु जगमीत सिंह ने उनकी मांग को खारिज करके स्पष्ट कर दिया कि सांसद वेयर को किसी भी रुप में वापस नहीं बुलाया जा सकता, उन्होंने कहा कि मेरा निर्णय अंतिम हैं, और मैं किसी भी दबाव में उन्हें वापस बुलाकर अपने निर्णय को नहीं बदल सकता। इस प्रकार के कार्य से पार्टी की छवि लोगों के सामने धूमिल होती हैं लोगों को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि इस पार्टी में कोई भी नेता कुछ गलत कार्य करें तो उसे कोई दंड नहीं मिलता। सिंह ने आगे कहा कि प्रत्येक पार्टी के नेता की अपना एक विशेषाधिकार होता हैं उसका गलत उपयोग करने का अधिकार किसी का भी नहीं, यदि मैं भी कोई गलत कार्य करता हूं तो इसके लिए मुझे भी पार्टी से निष्कासित किया जा सकता हैं। हमारे ऊपर जनता का पूरा भरोसा हैं, जिसे तोड़ते ही हम उनकी नजरों से गिर जाएंगे और फिर छवि सुधारने में बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ता हैं। जानकारों के अनुसार सांसद वेयर पर यौन उत्पीड़न के एक नहीं बल्कि तीन आरोपों की पुष्टि की गई हैं, जिसके पश्चात जगमीत सिंह ने इस प्रकार का कड़ा फैसला लिया, और अपने निर्णय को नहीं बदलने का मन बनाया हैं। पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार पार्टी की वित्तीय स्थिति भी खराब चल रही हैं, परंतु पार्टी प्रवक्ता गुएलायुम फ्रान्सकोयर ने बताया कि वर्ष 2015 से पार्टी ने चुनावों में अपनी अच्छी पकड़ बनानी प्रारंभ कर दी हैं और पार्टी सदस्यों को पूर्ण विश्वास हैं कि अगले वर्ष तक उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति और मजबूत करने में अवश्य भारी सहयोग मिलेगा। ज्ञात हो कि एनडीपी ने गत अक्टूबर माह में जगमीत सिंह को पार्टी प्रमुख बनाया, जिसके पश्चात पार्टी में नई चेतना आने की उम्मीद जताई गई और आशा की जा रही हैं कि जगमीत सिंह अपने आधुनिक व सामाजिक विचारों से अवश्य ही पार्टी को उसकी पुरानी शक्ति व समृद्धि प्रदान करवाएंगे।
Comments are closed.