रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना

केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे पर अहम कदम उठाया है, बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उसने इसके अध्यादेश को मंजूरी दे दी। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष ने सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है और उसने आरोप लगाया है कि सरकार इस मु्द्दे पर राजनीति कर रही है, जबकि उसे मुस्लिम महिलाओं के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है,  लेकिन भाजपा ने कांग्रेस के सारे आरोपों को खारिज करके उल्टा उस पर जानबूझकर बिल लटकाने का दोष मढ़ दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे पर अहम कदम उठाया है, बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उसने इसके अध्यादेश को मंजूरी दे दी। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष ने सरकार की मंशा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है और उसने आरोप लगाया है कि सरकार इस मु्द्दे पर राजनीति कर रही है, जबकि उसे मुस्लिम महिलाओं के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है,  लेकिन भाजपा ने कांग्रेस के सारे आरोपों को खारिज करके उल्टा उस पर जानबूझकर बिल लटकाने का दोष मढ़ दिया है। मैंने खुद इसे पास कराने के लिए राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलामनबी आजाद से 5 बार आग्रह किया लेकिन उन्होंने ऊपर से बात करने की बात कहकर इसे टाल दिया।प्रसाद ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने एक महिला होने के नाते भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया, उन्होंने वोटबैंक की राजनीति के कारण अमानवीय तीन तलाक को खत्म करने के लिए कोई पहल नहीं की।

You might also like

Comments are closed.