नाफ्टा डील से पूर्व हो आवश्यक ‘कार्यवाही’ : ट्रुडो
टोरंटो। नाफ्टा डील पर अपने विचार देते हुए आज प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने स्पष्ट कहा कि कैनेडा इस डील पर पुन: हस्ताक्षर से पूर्व यह चाहता हैं कि इसमें आवश्यक कार्यवाही हो, इसके लिए उन्होंने पहले से ही विदेश मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड को वाशिंगटन रवाना कर दिया हैं, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनदेखी न हो सके और डील होने से पूर्व सभी प्रकार के संशयों का निपटारा हो सके, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गत दिनों अमेरिका और कैनेडा के मध्य बहुत अधिक विवादस्पद वार्ताएं हुई, जिससे माहौल और अधिक संदिग्ध हो चुका हैं। इसलिए इससे पहले की डील पर त्रिपक्षीय हस्ताक्षर प्रक्रिया प्रारंभ हो सभी बातें पारदर्शी हो जानी चाहिए, जिससे बाद में कोई संशय न रहें। क्रिस्टीया ने वाशिंटन स्थित अपनी बैठक के पश्चात पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक कैनेडियनस को इस डील से बहुत अधिक प्रभाव पडने वाला हैं, उन्होंने कहा कि जब वह कैनेडा से निकली थी तो प्रत्येक मिलने वाले व्यक्ति ने उनसे इस डील के संबंध में चर्चा की और वह यही चाहती है कि इस डील के लिए सर्वथा उत्कृष्ट कार्य हो। गौरतलब हैं कि मेक्सिको सरकार आश्वस्त है कि कैनेडा और अमेरिका के साथ नया उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) दिसंबर तक हो जाएगा। राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटों को 1994 के व्यापार समझौते के संशोधित संस्करण पर उनके छह साल का कार्यकाल खत्म होने से पहले हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। उनका कार्याकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता एडुअडरे सांचेज ने मेक्सिको की स्वतंत्रता दिवस परेड से इतर कहा, हम इस पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सरकार इस पर हस्ताक्षर कर लेगी। मेक्सिको और अमेरिका के बीच 27 अगस्त को इस समझौते के नए संस्करण पर सहमति बनी थी लेकिन इस तीन पक्षीय समझौते को सुरक्षित रखने के लिए इन बदलावों पर कैनेडा की रजामंदी की आवश्यक हैं, जो वर्तमान स्थितियों को देखते हुए लग रहा हैं कि बन जाएंगी।
Comments are closed.