लीओना के पार्टी छोड़ने के निर्णय को हलोजा ने बताया घातक
– लिबरल सांसद ने कहा कि इस प्रकार दल-बदल करने से लीओना के प्रति लोगों में भारी गुुस्सा व नाराजगी
औटवा। लीओना एलेसलेव की घोषणाा के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं जिसके अंतर्गत लिबरल के सांसद क्लेटॉन हलोजा ने कहा कि इस प्रकार से पार्टी बदलना उचित नहीं, इससे एलेसलेव के प्रति गुस्सा व नाराजगी व्याप्त हुई हैं। प्राप्त आंकड़ों में यह स्पष्ट बताया जा रहा हैं कि वर्तमान में लिबरलस की स्थिति देश में मजबूत होती जा रही हैं, इस पर यह कारण देना कि देश को मजबूत आर्थिक योजनाओं और वैश्विक लक्ष्यों को पूर्ण करने वाली पार्टी चाहिए यह बात कुछ समझ नहीं आती? गत दिनों लीओना की घोषणा के बाद दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्होंने लिबरल के साथ ही राजनीति में एक उचित स्थान बनाया जिसे उन्हें भुलना नहीं चाहिए था, यद्यपि उन्होंने अपना राजनीति सफर कंजरवेटिवस के एंड्रु स्चीर के साथ किया था, परंतु अब वह हमारे साथ कार्य कर रही थी, और उनके कार्यों से यह नहीं प्रतीत हो रहा था कि वह जल्द ही पार्टी को छोड़ देगी। यह पूरी घटना पीड़ादायक हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। देश में हुए सर्वे में भी यह स्पष्ट हो रहा है कि वर्तमान स्थितियां लिबरलस के पक्ष में हैं उस दौरान इस प्रकार का निर्णय उचित नहीं, उन्हें अपने निर्णय पर पुन: विचार करना होगा। हलोजा ने आगे कहा कि लोग अपना उत्तर उन्हें चुनावों में देंगे, अभी फिलहाल लिबरल को उनके स्थान पर आने वाले दूसरे सांसद की ओर ध्यान देना होगा।
Comments are closed.