जीटीए फूड बैंकों को उम्मीद इस बार थैंक्सगीविंग में एक मिलीयन पाउन्डस का दान होगा एकत्र
ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार एक बार फिर से थैंक्सगीविंग की प्रक्रिया आरंभ होने वाली हैं, जिसमें ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के आधे दर्जन से भी अधिक फूड बैंकस भाग लेते हैं, इस दौरान पूरे जीटीए क्षेत्र से जल्द खराब नहीं होने वाली सभी प्रकार की खाद्य सामग्रियों को एकत्र किया जाता हैं, जिसके लिए फूड बैंकस ने इस बार दावा किया हैं कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष एक मिलीयन पाउन्डस से अधिक का खाना एकत्र होने की संभावना हैं, ज्ञात हो कि इसके लिए आगामी 14 अक्टूबर तक इसका प्रचार किया जाएगा, जिसका प्रमुख लक्ष्य 1,080,000 पाउन्डस की खाद्य सामग्रियों को जुटाना होगा और 860,000 डॉलर की नकदी भी दान के माध्यम से एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया हैं। इस प्रतिभागिता में शामिल प्रमुख फूड बैंकस हैं डेरी ब्रैड फूड बैंक, द मिसिसॉगा फूड बैंक, नॉर्थ यॉर्क हारवेस्ट, नाईटस टेबल, द फूड बैंक ऑफ यॉर्क रिजन और फीड द नीड दुरहम। डेरी ब्रैड फूड बैंक के सीईओ नील हैथरींगटन ने कहा कि हम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं परंतु इसके लिए हमें एक जुट होना होगा, हम सभी जानते हैं कि आज भी पूरे जीटीए में 100,000 से अधिक लोग अपनी मूल खाद्य आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर सकते, जिसके लिए हमें मिलकर इस आवश्यकता को पूरा करना होगा। इसके लिए हमें लोगों के प्रोत्साहन की भी आवश्यकता होगी, और लोगों को यह समझाना होगा कि इस प्रकार से खाद्य आपूर्ति करना केवल सरकार का ही काम नहीं बल्कि पूरे देश का दायित्व हैं, जिसके कारण उन्हें इस नेक काम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।
Comments are closed.