किसानों की रोजगार समस्याओं को जल्द सुलझाया जाएगा : फोर्ड
कृषि क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए डाग फोर्ड करेंगे नाफ्टा डील
टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने प्रांत के किसानों से वादा किया हैं कि वह जल्द ही नाफ्टा डील को अंजाम देंगे जिससे प्रांत के किसानों की रोजगार समस्याओं को जल्द ही सुलझाया जा सकेगा। प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपनी वाशिंगटन यात्रा से पूर्व वार्षिक रुरल एक्पो में उपस्थित प्रांत के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य की बिगड़ती कृषि व्यवस्था के लिए जल्द ही नाफ्टा डील को अंजाम देने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि उन्हें पता हैं कि इस समय देश के डेरी उद्योग व पॉट्री उत्पाद क्षेत्र बहुत ही संकट की स्थिति से गुजर रहा हैं, अमेरिका कैनेडा का सबसे बड़ा उत्पादक देश हैं, परंतु इसके लिए देश के किसानों पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाना उचित नहीं, प्रीमियर ने कहा कि अमेरिका को समझाना होगा कि अब और अधिक नहीं, इसके लिए उन्हें कैनेडा की नीतियों पर इस डील को अंतिम रुप देना होगा, जिसमें दोनों देशों को लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम इस डील को अंतिम रुप देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, परंतु इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे, इसके लिए भी वचनबद्ध हैं। उन्होंने यह भी माना कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने इस डील को करवाने के लिए बहुत अधिक मेहनत की, परंतु मेहनत तभी सफल मानी जाती हैं, जब उसका कोई परिणाम निकले। इसके लिए उनका प्रयास ही अंतिम साबित होगा और इस डील को अंतिम रुप देने के लिए उन्हें अपने प्रयासों पर पूर्ण भरोसा हैं।
प्रीमियर ने अपनी वाशिंगटन यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए हम संबंधित अधिकारियों व इसमें शामिल दोनों अन्य देशों के नेता प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे और जल्द से जल्द इस डील को फाइनल करवाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय विधानसभा में पार्षद-कटौती बिल के कारण बहुत अधिक तनाव का माहौल व्याप्त हैं, परंतु उसे भी हम अपनी योजनाओं के द्वारा हल कर लेंगे।
नाफ्टा वार्ता : अमेरिकी कांग्रेस के साथ आगे बढ़ाई चर्चा
विदेश मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड एक बार फिर से वाशिंगटन पहुंच गई हैं, इस बार भी वह नाफ्टा चर्चा को अंतिम रुप देने के लिए वाशिंगटन पधारी हैं, सूत्रों के अनुसार वह दोनों देशों में एक सेतु का कार्य कर रही हैं और पिछले दिनों विवादित बयानों के पश्चात उत्पन्न हुए संकट को समाप्त करके आगे की बात को कार्यन्वित करने की इच्छा जाहिर कर रही हैं। उन्होंने माना कि कैनेडा सदैव ही अपनी नीतियों पर प्रत्येक डील करना चाहता हैं और इस बार भी यहीं होगा। जिसके लिए हमने काफी हद तक अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधियों को इस बात के लिए आश्वस्त कर लिया हैं। गौरतलब हैं कि मेक्सिको सरकार आश्वस्त है कि कैनेडा और अमेरिका के साथ नया उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) दिसंबर तक हो जाएगा। राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटों को 1994 के व्यापार समझौते के संशोधित संस्करण पर उनके छह साल का कार्यकाल खत्म होने से पहले हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। उनका कार्याकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता एडुअडरे सांचेज ने मेक्सिको की स्वतंत्रता दिवस परेड से इतर कहा, हम इस पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह सरकार इस पर हस्ताक्षर कर लेगी। मेक्सिको और अमेरिका के बीच 27 अगस्त को इस समझौते के नए संस्करण पर सहमति बनी थी लेकिन इस तीन पक्षीय समझौते को सुरक्षित रखने के लिए इन बदलावों पर कैनेडा की रजामंदी की आवश्यक हैं, जो वर्तमान स्थितियों को देखते हुए लग रहा हैं कि बन जाएंगी।
Comments are closed.