मिसिसॉगा का प्रसिद्ध रैस्टोरेंट बम कांड के पश्चात दोबारा खोला गया

दुर्घटना के चार माह बाद खुलने से ख्याति में पड़ सकता हैं गहरा प्रभाव
सभी बातों को भुलाकर आगे बढ़े रैस्टोरेंट के प्रचालक
गत चार माह पूर्व रैस्टोरेंट में हुए धमाके में 15 लोग हुए थे गंभीर रुप से घायल, इस घटना में किसी भी व्यक्ति की नहीं की गई गिरफ्तारी
टोरंटो। उस दिन को याद करके आज भी मिसिसॉगा वासी सिहर जाते हैं, जब भारी धमाके के पश्चात चारों ओर घायल व्यक्तियों का जमावड़ा हो गया था। परंतु समय के साथ सब सामान्य हो जाता हैं और आगे बढ़ना ही जीवन का प्रमुख कार्य हैं, इसी की मिसाल देते हुए मिसिसॉगा का प्रख्यात रैस्टोरेंट ”बॉम्बे भेल” का आज से पुन: शुभांरभ किया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि आज से चार माह पूर्व अर्थात् 24 मई की रात्रि में भयंकर धमाके के साथ इस रैस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसमें से कुछ पीड़ितों का उपचार अभी तक हो रहा हैं और वह पूर्ण रुप से स्वस्थ नहीं हो पाएं हैं। रैस्टोरेंट के संचालकों के अनुसार दुर्घटना को भुलाकर हम आगे बढ़ रहे हैं और इस रैस्टोरेंट को पहले की भांति ही पुन: ख्याति दिलवाने की आशा से खोल रहे हैं, गत चार माह से बंद होने के कारण इसकी प्रसिद्धी में खासा प्रभाव पड़ा हैं और लोग यहां आने से एक बार अवश्य कतराएंगे परंतु इसके प्रचार और उत्तम व्यजंनों से हम लोगों को आकर्षित करने में सफल होंगे।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना के दो संदिग्ध अपराधियों की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस रात लगभग 10:30 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति इस रैस्टोरेंट में आएं और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग गए, परंतु अभी तक पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। इस दौरान रैस्टोरेंट के स्वामियों पर भी आपसी रंजिश का आरोप लगाया गया, परंतु जांच में इस प्रकार की कोई बात को प्रमुखता नहीं दी गई और आज इस रैस्टोरेंट को पुन: प्रारंभ किया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि इस रैस्टोरेंट के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी उपस्थित रहेगी और उनके अलावा अन्य दिग्गजों के भी आने की आशा जताई गई हैं। सूत्रों के अनुसार यह रैस्टोरेंट स्थानीय लोगों के लिए अगले सप्ताह से खोला जाएगा।
You might also like

Comments are closed.