ओंटेरियो प्रीमियर नाफ्टा चर्चा के लिए जाएंगे वाशिंगटन
टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड के आंतरिक सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह प्रीमियर नाफ्टा चर्चा के लिए वाशिंगटन जाएंगे, पिछले एक वर्ष से विवादित इस समस्या के हल के लिए पूरे देश के उद्योगपति परेशान हैं और वार्ता में विलंभ के कारण हो रहे नुकसान के कारण बहुत अधिक चिंतित भी हैं। अब इस समस्या को सुलझाने के लिए ओंटेरियो के प्रीमियर भी अपनी ओर से भरसक प्रयास करने वाशिंगटन जाएंगे। जानकारों के अनुसार फोर्ड वहां कैनेडियन राजदूत के साथ कई दिग्गज नेताओं से इस मसले पर बातचीत करेंगे और इसके लिए एक साझा उपाय निकालने का प्रयास भी करेंगे। इस समय दोनों देशों को इस समझौते की सबसे अधिक आवश्यकताएं हैं, मौजूदा स्थितियो को देखते हुए दोनों देशों की आर्थिक स्थितियां सुदृढ़ नहीं हें जिसके लिए मजबूत वैश्विक संबंधों के साथ साथ मजबूत व्यापारिक रिश्तें भी अत्यंत आवश्यक हैं।प्रीमियर ने पत्रकारों से की बातचीत में कहा कि वह ओंटेरियो के कर्मचारियों के लिए वहां जा रहे हैं जो कर्मचारी स्टील, ऑटोमोटिव और कृषि क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्हें इस डील के नहीं होने से बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार पिछले गत माह से केवल बातचीत कर रही हैं और अभी तक इसका कोई भी हल नहीं निकल सका हैं और दूसरी ओर अमेरिका के साथ भी कैनेडा के संबंध कुछ हद तक कठोर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार अभी हाल में देश की विदेश मंत्री भी इस मामले के हल हेतु वाशिंगटन गई थी, परंतु अभी तक इस बारे में कोई निर्णायक मोड़ नहीं निकल सका हैं। अब सबकी नजरे फोर्ड पर टिकी हैं, जिनकी यात्रा से कोई नया बदलाव आ सके।
Comments are closed.